(गौरव धीमान)हरियाणा के सोनीपत में बारात में हुई कहासुनी की रंजिश में एक युवक पर तलवार से हमला किया गया। साथ ही दूसरे युवक ने उस पर बिट्टे से भी चोटें मारी। वह इससे बेसुध हो गया और होश आने पर अस्पताल में दाखिल था। पुलिस ने गांव जठेड़ी के दो युवकों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। आरोपी हमलावर अभी फरार हैं। ये वारदात कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी के गांव की है। थाना राई में दी शिकायत में जठेड़ी गांव के रहने वाले साहिल ने बताया कि शनिवार को वह अपने भाई सागर के साथ खेत से ज्वार का भरोटा लेने गए थे। इसके बाद वह बाइक पर ज्वार लेकर घर के लिए चल दिया। उसका भाई पीछे पैदल आ रहा था।वह मैक्स हाइट सोसाइटी के पास पहुंचे तो पीछे से आई कार ने उसकी मोटरसाइकिल को साइड से टक्कर मारी। इससे वह मोटरसाइकिल समेत नीचे गिर गया।
उसने बताया कि इसके बाद कार से दो युवक सुखचैन व आशीष बाहर आए। ये दोनों उसी के गांव जठेड़ी के रहने वाले हैं। सुखचैन के हाथ में तलवार और आशीष के हाथ में लकड़ी का बिट्टा था। इसी दौरान सुखचैन ने तलवार से उसके सिर पर हमला किया। आशीष ने बिट्टे से टांग पर वार किए। इससे वह बेहोश हो गया। जब मुझे होश आया तो खुद को सोनीपत के नागरिक अस्पताल में पाया। भाई सागर ने उसे बताया कि सुखचैन व आशीष ने कहा है कि हमने अपना बदला ले लिया, दोबारा हमारे साथ उलझने की कोशिश की तो जान से मार देंगे। उसने बताया कि इसी साल 6 मार्च को हम दोनों भाई अपने ही गांव के लड़के बिट्टू की बारात में सोनीपत गये थे। वहां पर उनकी सुखचैन व आशीष से कहासुनी व मारपीट हो गई थी। गांव में पंचायती तौर पर दोनों पक्षों में सुलह हो गई थी। ये दोनों उसी दिन से उससे रंजिश रखे हुए थे।
थाना राई के सब इंस्पेक्टर नरेंद्र के अनुसार थाना में सूचना प्राप्त हुई कि साहिल निवासी जठेड़ी लड़ाई- झगड़े में घायल होकर अस्पताल में दाखिल है। उसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। वे अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर से MLR ली। उसमें साहिल को चार चोटें लगने की पुष्टि हुई। पुलिस ने इस पर उसकी शिकायत पर सुखचैन व आशीष के खिलाफ धारा 115, 351(2), 110, 3 9) BNS में केस दर्ज कर लिया हे।