The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़नई दिल्लीपंजाबमनोरंजनहरियाणा

तापसी पन्नू ने सबके सामने पैपराजी को लगाई फटकार, कैमरे में कैद हुआ नजारा, बोलीं- ‘चढ़िए मत, आप मुझे डरा रहे हैं’

Taapsee Pannu reprimanded the paparazzi in front of everyone, the scene was captured in the camera, she said - 'Don't climb, you are scaring me'

( गगन थिंद ) बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है. इसमें उन्होंने विक्रांत मैसी और सनी कौशल के साथ काम किया है. गुरुवार को मुंबई में ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ की स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें तापसी पन्नू ने भी शिरकत की. इवेंट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तापसी पन्नू एक बार फिर पैपराजी पर भड़कती हुई नजर आईं. ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ की स्क्रीनिंग के बाद तापसी पन्नू पैपराजी पर बुरी तरह भड़कती हुई दिखीं. दरअसल, थिएटर से बाहर निकलने के दौरान एक फोटोग्राफर तापसी पन्नू की तस्वीरें क्लिक करने के लिए उनके काफी करीब आ जाता है. इस पर वह गुस्से में तमतमा जाती हैं और फिर पैपराजी को जमकर खरी-खोटी सुना देती हैं. हालांकि, इस दौरान फोटोग्राफर उनसे माफी मांग लेता है.

पैपराजी को तापसी पन्नू ने लगाई फटकार

वीडियो में देखा जा सकता है कि तापसी पन्नू स्क्रीनिंग के बाद थिएटर से निकलकर अपनी कार की तरफ जा रही हैं. इस दौरान वह पैपराजी से कहती हैं, ‘आप चढ़िए (ज्यादा करीब मत आइए) मत, आप चढ़कर आएंगे, तो आप मुझे डरा रहे हैं.’ इसके बाद जैसे ही तापसी पन्नू अपनी कार की तरफ बढ़ती हैं, तो बाकी कैमरापर्सन उस फोटोग्राफर को एक्ट्रेस से माफी मांगने के लिए कहते हैं. फोटोग्राफर तापसी से तुरंत माफी मांग लेता है.

वायरल हुआ तापसी पन्नू का वीडियो

इसके बाद सभी फोटोग्राफर्स तापसी से कहते हैं कि मैम वो आपको सॉरी बोल रहा है. हालांकि, इस पर तापसी कोई रिएक्ट नहीं करती. वह अपनी कार में बैठकर पैपराजी को बाय बोलती हैं और वहां से रवाना हो जाती हैं. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

किस ओटीटी पर रिलीज हुई ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’

9 अगस्त, 2024 को तापसी पन्नू की ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ ओटीटी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. अब वह अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल खेल में’ नजर आएंगी, जिसका डायरेक्शन मुदस्सर अजीज ने किया है. वाणी कपूर, फरदीन खान, एमी विर्क भी फिल्म का हिस्सा हैं. ‘खेल खेल में’ 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

 

Related posts

प्रदेश में चौथे चरण के लिए मतदान जारी, राजनाथ सिंह, मायावती सहित कई दिग्गजों ने किया मतदान, देखें तस्वीरें

The Haryana

40 साल पहले आज ही के दिन टीम इंडिया ने किया था कमाल, क्रिकेट विश्व कप जीतकर तोडा था विंडीज का घमंड

The Haryana

गैंगवार में फायरिंग करने वाला बदमाश गिरफ्तार:31 जनवरी को रेवाड़ी में दिनदहाड़े चलाई थीं ताबड़तोड़ गोलियां

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!