The Haryana
All Newsउतर प्रदेशचंडीगढ़चुनाव 2022देश/विदेशनई दिल्लीपंजाबराजनीतिहरियाणा

कांग्रेस पर कटाक्ष कर अनिज विज बोले- पांच राज्यों में पार्टी की हार के लिए जी-23 समूह या परिवारवाद जिम्मेदार

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पांच राज्यों के चुनावों में कांग्रेस की करारी हार पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि इस हार के लिए कांग्रेस नेताओं का जी-23 समूह या पार्टी में परिवारवाद जिम्मेदार है, लेकिन यह कांग्रेस का अंदरुनी मामला है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हार के लिए कार्रवाई किस पर करनी है यह कांग्रेस का पारिवारिक मामला है।

वहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर के आवास पर गत दिवस पथराव के मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने सख्त लहजे में कहा कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

चुनावों में कांग्रेस की हार पर गृह मंत्री अनिल विज ने किया कटाक्ष

पांच राज्यों में कांग्रेस पार्टी की करारी हार पर कांग्रेस नेताओं के जी-23 समूह पर कार्रवाई की मांग उठने लगी है। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का अंदरुनी मामला है और पांच प्रदेशों में कांग्रेस की इतनी बुरी हार हुई है। इस हार के लिए जी-23 समूह या कांग्रेस नेता जो परिवारवाद की बेल को आगे बढ़ा रहे हैं, इनमें से कौन जिम्मेदार है यह कांग्रेस को सोचने की जरूरत है। किसके खिलाफ कार्रवाई करनी है यह कांग्रेस को सोचना चाहिए। उन्हें परिवारवाद की विचारधारा चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी है या जी-23 वालों के खिलाफ करनी है, यह उनका पारिवारिक मामला है, यह तो वहीं सोचे।

हुड्डा के मुंह से भ्रष्टाचार की बात अच्छी नहीं लगती

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा प्रदेश में भ्र्ष्टाचार के मामलों में सरकार पर लगाए आरोप पर अनिल विज ने कहा कि हुड्डा साहिब के मुंह से यह बात अच्छी नही लगती। उन्होंने कहा कि हमने नकेल डाली हुई है। हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए गृह मंत्री विज ने कहा कि सीबीआई कोर्ट में हुड्डा के खिलाफ कार्रवाई चल रही है और समय आने पर हुड्डा को अंजाम के बारे में भी पता चल जाएगा। वह भ्रष्टाचार की बात कैसे कह सकते हैं।

Related posts

पानीपत में SHO के दामाद को मारी गोली-सिगरेट लेने के बहाने आए थे 3 बदमाश, अकेला भिड़ा दुकानदार

The Haryana

सोशल मीडिया पर मीपा नरड़ ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व पुलिस पर की अभद्र टिप्पणी, देशद्रोह का केस दर्ज

The Haryana

हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा को देंगी टक्कर, भाजपा से जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्‌डा, पति गैंगस्टर

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!