जींद रोड पर पुल के पास बाइक सवार आरोपी एक महिला के गले में पहना सोने का आभूषण छीनकर भाग गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव तितरम निवासी दर्शना ने शहर पुलिस को शिकायत दी कि वह घर का सामान खरीदने के लिए कैथल आई थी। सामान खरीदने के बाद जींद रोड पुल की तरफ चली गई। उसी समय एक अज्ञात लडक़ा मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया, उसके पास से निकलते समय आरोपी ने उसके गले से सोने का आभूषण छीनकर ले गया। इसकी कीमत 30 हजार रुपये है। एएसआई संदीप कुमार मामले की जांच कर रहे हैं।