The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमचंडीगढ़सीवनहरियाणा

आरोपियों ने पुलिसकर्मी, कर्मचारियों के साथ की मारपीट दो पक्षों के एक केस की जांच में शामिल करने के लिए पहुंचे थे

हरियाणा में पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस कड़ी में कैथल में पुलिस कर्मचारियों से मारपीट की गई है। पुलिस किसी केस में दो पक्षों को जांच में शामिल करने के लिए पहुंचे थे।

कैथल के गांव चौशाला में दो पक्षों को एक केस की जांच में शामिल करने गए पुलिस कर्मचारियों से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस कर्मचारी ने कलायत थाना में शिकायत देकर उसे जाति सूचक शब्द कहने, थप्पड़-मुक्के मारने, वर्दी फाडऩे, सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप भी लगाए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
कलायत थाना के पीएसआई संदीप ने पुलिस को शिकायत दी कि 21 जून को वह होमगार्ड जवान कर्मचंद के साथ गांव चौशाला में एक केस में दो पक्षों को जांच में शामिल करने के लिए गया था। जब वह दोनों पक्षों को जांच में शामिल कर रहा था तो एक पक्ष से आरोपी मनोज कुमार ने एकदम तैश में आकर उसको थप्पड़ मुक्के मारे व जातिसूचक शब्द कहकर उसकी वर्दी फाड़ दी। थप्पड़ की वजह से उसका चश्मा टूटकर नीचे गिर गया।

आरोपियों ने जान से मारने की दी धमकी
आरोपी ने कहा कि उसका रिश्तेदार कलायत में तहसीलदार है व उसकी बड़े-बड़े अधिकारियों से जान पहचान है। उसका साथी कर्मचारी कर्मचंद उसे बचाने आया तो मनोज व उसकी माता बीरो देवी ने कर्मचंद का दाहिने हाथ का अगूंठा मरोड़ दिया व जान से मारने की धमकी दी। आरोपी मनोज कुमार ने उसे जाति सूचक शब्द कहकर थप्पड़-मुक्के मारे व वर्दी फाड़ दी। वहीं उसकी माता बीरो देवी ने उनके साथ हाथापाई करके सरकारी ड्यूटी में बाधा डालकर जान से मारने की धमकी दी है। एसआई रामपाल ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Related posts

सीएम मनोहर लाल देंगे बजट पर जवाब, विपक्षियों ने की घेरने की तैयारी

The Haryana

पानीपत में SHO के दामाद को मारी गोली-सिगरेट लेने के बहाने आए थे 3 बदमाश, अकेला भिड़ा दुकानदार

The Haryana

पानीपत में 17 वर्षीय लड़की हुई लापता, माँ मजदूरी व पिता प्राइवेट कंपनी में करते हैं काम, पड़ोस की कह निकली घर से

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!