The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमजींद समाचारसोनीपत समाचारहरियाणा

महंगे स्मार्ट फोन खरीदने के लिए आरोपियों ने अपनाया जुर्म का रास्ता, कैथल की सीआईए-1 ने किया गिरफ्तार

श्याम फीलिंग स्टेशन के मेनेजर की आँखों में मिर्ची डालकर छीने थे 46 हजार रूपये व 1 साल पहले फाइनेंस कंपनी के मेनेजर से भी की गई थी 38 हजार रूपये की छीनाझपटी 

कैथल. इंसान अपने शौक पूरे करने के लिए कई बार जुर्म का रास्ता भी अपना लेता है ऐसा ही कुछ सीआईए-1 द्वारा पकड़े गये तीन आरोपियों के केस से जाहिर होता है। कैथल की सिविल लाइन थाने में दर्ज छीनाझपटी के एक मामले में सीआईए-1 पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और पूछताछ में सामने आया की विकास राणा नाम के आरोपी ने श्याम फिलिंग स्टेशन पर चार दिन के लिए नौकरी की थी जिसके बाद उसको पता चला की इकट्ठा हुआ कॅश कौन और कैसे कहाँ किस रास्ते से लेकर जाता है।

इसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर कैश  ले जा रहे फीलिंग स्टेशन के मैनेजर की आँखों में मिर्ची डाली और 46 जार रूपये छीनकर भाग गए। सीआईए पुलिस ने गुथी को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके कब्जे से 14 हजार रूपये रिकवर कर लिए गये हैं व बाकी रूपये उन्होंने मोबाइल फोन खरीदने में उड़ा दिए। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाइक को भी अपने कब्जे में ले लिया है। पूछताछ में एक बात का और खुलासा हुआ की इन्होने एक साल पहले पुण्डरी थाने में दर्ज मुकदमे के अनुसार एक फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से भी 38 हजार रूपये छीने थे। फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है व पिछली चोरी में जो आरोपी साथ थे उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा।  डीएसपी विवेक चौधरी ने बताया की इन्हें नए नए स्मार्ट फोन खरीदने का शौक था लेकिन पढ़े लिखे कम होने की वजह से अच्छी नौकरी करते नहीं थे तो इस तरह का ये शार्ट रास्ता अपनाया।

Related posts

हरियाणा पुलिस गेम्स में मेडल जीतने वाले पुलिस कर्मचारियो को आईजी ने किया सम्मानित

The Haryana

बहादुरगढ़ व बादली के 17 गांवों से निकलेगी रेलवे कोरिडोर की लाइन, सिविल वर्क के लिए खुलेगा 175 करोड़ का टेंडर

The Haryana

आरकेएसडी कॉलेज से 2 अगस्तसे झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा सीपीआर वैन को डॉ. मुकेश ने बोले

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!