कैथल। शहर की इम्पलाइज कॉलोनी से कार चुराकर भाग रहे आरोपियों के साथ दुर्घटना हो गई। वारदात को अंजाम देकर भागते समय कार जाट कॉलेज के मैदान के सामने खड़े जनरेटर से टकरा गई। हादसे में गाड़ी में सवार तीन आरोपी घायल हो गए। उन्हें सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया है। शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपियों की पहचान शहर के खुराना रोड बाइपास निवासी अनुज, गांव बरोट निवासी सागर व डीएवी कॉलोनी निवासी नीरज के रूप में हुई है। पुलिस को दी गई शिकायत में चंदाना गेट निवासी मोहित ने बताया कि उसने अपनी ऑल्टो गाड़ी उसके जानकार इम्पलाइज कॉलोनी निवासी अमरीक सिंह के घर के बाहर खड़ी की थी। अमरीक सिंह के बेटे मनदीप ने शनिवार रात उसके पास फोन किया कि चोर आपकी गाड़ी को चोरी कर ले गए हैं।
वह मौके पर पहुंचा तो पुलिस की गाड़ी गश्त करते हुए मिली। इस पर हमने पुलिस को घटना के बारे में बताया। पुलिस ने तुरंत चौराहों पर नाकाबंदी कर दी। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली की चोरी हुई ऑल्टो गाड़ी करनाल रोड पर जाट कॉलेज के मैदान के पास हादसे का शिकार हो गई है।
जब मौके पर जाकर देखा तो उसमें तीन व्यक्ति घायल मिले। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया। जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उनके ठीक होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।