( गगन थिंद ) हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बाद अब भाजपा के लिए मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. यहां पर टिकट ना देने के चलते अब पार्टी नेताओं ने बगावत का बिगुल बजा दिया है. कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नवीन जिंदल की माता सावित्री जिंदल ने आजाद चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. वह हिसार से टिकट चाह रही थी. लेकिन उन्हें भाजपा ने टिकट नहीं दिया है. गुरुवार को हिसार में देश की चौथी सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने कहा कि वह मैं बीजेपी की सदस्य नहीं हैं. केवल बेटे ने भाजपा ज्वाइन की थी. वह हिसार की सेवा करना चाहती हैं और ऐसे में अब आजाद चुनाव लड़ेंगी और हिसार की जनता जो कहेगी, मैं वो करूंगी. हिसार में एक जनसभा में सावित्री जिंदल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सिर्फ मैं अपने बेटे का चुनाव प्रचार करने गई थी, मैंने कभी बीजेपी ज्वाइन नहीं की.
बेटा भाजपा का सांसद, पति कांग्रेस में मंत्री रहे
गौरतलब है कि कभी कांग्रेस के सांसद रहे नवीन जिंदल ने लोकसभा चुनाव से पहले पाला बदला था और भाजपा में शामिल हो गए थे. इस दौरान उन्होंने कुरुक्षेत्र से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीता था. उनकी माता भी कांग्रेस की बड़ी नेता थी और सरकार में मंत्री भी रही हैं.
कमल गुप्ता को दिया टिकट
हिसार सीट से भाजपा ने कमल गुप्ता को टिकट दिया है और ऐसे में यहां पर बगावत हो रही है. सावित्री जिंदल हिसार से पहले भी विधायक रही हैं. कांग्रेस सरकार में वह मंत्री थी. उनके पति ओम प्रकाश जिंदल भी कांग्रेस के बड़े नेता थे और वह भी मंत्री रहे हैं. सावित्री जिंदल भारत की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उधऱ, हिसार के भाजपा जिला उपाध्यक्ष तरुण जैन ने भाजपा पार्टी को अलविदा कह दिया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी को छोड़ने का ऐलान किया. वह भी कमल गुप्ता को टिकट मिलने से नाराज हैं.