कैथल के जींद रोड पर हादसे में घायल व्यकि्त की चंडीगढ़ पीजीआई में मौत हो गई। हादसा सोमवार दोपहर को हुआ था।
प्यौदा रोड निवासी ने बताया कि वह कौशल योजना के तहत नौकरी करता है। पिता ईश्वर (50) जनस्वास्थ्य विभाग में थे। सोमवार अपराह्न तीन बजे मोटरसाइकिल से कैथल बाजार जा रहे थे। तभी कैथल की तरफ से बाइक सवार आया और पिता की गाड़ी को टक्कर मार दी। नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों ने पिता को रोहतक पीजीआई रेफर किया था। वह उन्हें निजी अस्पताल ले गया फिर उन्हें चंडीगड़ पीजीआई भेजा गया था।