( गगन थिंद ) गुहला क्षेत्र के तारावाली गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 25 वर्षीय विक्रम और 23 वर्षीय विकास के रूप में हुई है, जो कैथल जिले के धौंस गांव के निवासी थे।।विक्रम और विकास अपनी बहन के गांव कसौर से लौटकर रामथली स्थित एटीएम से पैसे निकालने जा रहे थे। दोपहर करीब 2:30 बजे, जब वे अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर तारावाली से रामथली के बीच के खराब सड़क मार्ग से गुजर रहे थे, तो गड्ढों की वजह से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। विक्रम की शादी केवल एक साल पहले हुई थी और उसकी एक छोटी बेटी है। इस हादसे से विक्रम और विकास के परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। राहगीरों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भेज दिया। यह हादसा प्रशासनिक लापरवाही और कानूनी अड़चनों के कारण हुई त्रासदी को उजागर करता है।
तारावाली और रामथली के बीच की सड़क का करीब 3 एकड़ का हिस्सा बुरी तरह से टूटा हुआ है। इस सड़क पर बने गड्ढे हादसे का मुख्य कारण बने। जानकारी के अनुसार, तारावाली के कुछ लोगों ने इस सड़क पर कोर्ट से स्टे ले रखा है, जिसके कारण लोक निर्माण विभाग सड़क को सुधार नहीं पा रहा। स्थानीय निवासियों ने गड्ढों को भरने का प्रयास किया, लेकिन स्टे लेने वालों ने इसकी शिकायत कर दी। नतीजतन, इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस सड़क की मरम्मत करवाने की मांग की है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि समय रहते सड़क को ठीक कर दिया जाए, तो इस तरह के हादसों को रोका जा सकता है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई है कि कोर्ट से स्टे के मामले को सुलझाया जाए और सड़क को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए।