( गगन थिंद ) हरियाणा के करनाल जिले में एक शादीशुदा दुल्हन शादी के सिर्फ 20 दिन बाद फरार हो गई। पानीपत निवासी 20 वर्षीय लड़की ने पेट में पथरी का बहाना बनाकर ससुराल छोड़ दिया और अपने मायके आ गई। यहां आने के बाद उसने परिवार को बताया कि अब वह ससुराल नहीं जाना चाहती। कुछ दिन बाद वह फिर मायके से भी लापता हो गई। परिवार ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है, और पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है।
किराए के मकान में परिवार रहता है
पिता ने चांदनीबाग थाने में शिकायत दी कि उनका परिवार पानीपत के बलजीत नगर में किराए के मकान में रहता है। उन्होंने हाल ही में अपनी बेटी की शादी करनाल के पुंडरी निवासी एक युवक से की थी। शादी के बाद दुल्हन करीब 20 दिन ससुराल में रही, लेकिन पेट में दर्द की शिकायत होने पर उसने पथरी होने की बात कहकर इलाज के लिए मायके लौट आई।
पथरी का इलाज कराने की बात कहकर मायके आई
मायके आने के बाद लड़की ने कहा कि वह अब ससुराल वापस नहीं जाएगी। परिवार ने उसे सामान्य होने के बाद ससुराल लौटने की बात की, लेकिन लड़की ने दोबारा जाने से मना कर दिया। ससुराल में किसी प्रकार के विवाद का कोई संकेत नहीं मिला है।
मायके से लापता हुई दुल्हन
लड़की ने मायके में 10 दिन बिताए और फिर 10 दिसंबर को दोपहर करीब 3 बजे बिना किसी को बताए घर से निकल गई। परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिली। पिता का कहना है कि शादी से पहले उनकी बेटी किसी से फोन पर बात करती थी, लेकिन शादी के बाद उसने पिता के फोन से किसी से बात नहीं की।
गुमशुदगी की शिकायत दर्ज
पिता ने पुलिस में अपनी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है। पिता को शक है कि उनकी बेटी उस व्यक्ति के साथ हो सकती है, जिससे वह पहले फोन पर बात करती थी।