The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़सीवनहरियाणा

10 जून को घर के बाहर चलाई थी गोली; फायरिंग केस में चौथी गिरफ्तारी: 2 दिन के रिमांड पर लिया

कैथल के गांव पाई में एक घर पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान सुखविंद्र निवासी गांव पाई के तौर पर हुई है। पुलिस इस मामले में इसके तीन साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उसे कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है।

एसआई कर्मबीर सिंह ने बताया कि पाई के रहने वाले अमन की शिकायत थी कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। उसके ही गांव का कृष्ण उसका दोस्त है। 9 जून को कृष्ण ने उसे बताया कि सोनू व उसके दोस्तों ने उसके साथ मारपीट की थी। उस समय कृष्ण के पास फोन आया और उसे कहा कि वह लड़ाई के लिए कैथल आ जाए।

शिकायतकर्ता अनुसार 10-11 जून की रात को वह अपने परिवार के साथ सो रहा था तभी सोनू, सुखविंद्र व एक अन्य लड़का उसके मकान पर आए और ऊंची ऊंची आवाज में गाली-गलौज करने लगे। उसके बाद एक लड़के ने असला से उसके घर पर फायर किया। इसके बाद उन लड़कों ने उसके घर पर दो फायर किए। पड़ोसियों को आता देख कर तीनों लड़के अपने हथियार सहित मौके से भाग गए।

इस बारे थाना पूंडरी में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। मामले में पहले ही तीन आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। शुरूआती पूछताछ में आरोपी सुखविंद्र ने कबूल किया कि वह 11 जून को फायरिंग मामले में जोगा के साथ था। पूछताछ के लिए कोर्ट से बुधवार को आरोपी सुखविंद्र का दो दिन पुलिस रिमांड हासिल किया है।

Related posts

यूक्रेन से अब तक 1014 विद्यार्थी वापस लौटे, 123 फंसे, 59 से नहीं हो रहा संपर्क

The Haryana

गले में ब्लेड लगने से इकलौते बेटे की मौत, सांस नली में छेद से फेफड़ों में जमा रक्त

The Haryana

परिचालक के सिर से गुजरा ट्रक का टायर: गाड़ी के नीचे सोया था; ड्राइवर को पता नहीं था और उसने वाहन स्टार्ट कर दिया

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!