चुनाव अधिकारी विमल ने बताया कि चूहड़माजरा में वार्ड नंबर 4 के लिए जनरल महिला पद के लिए 2 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थी। वार्ड 4 में कुल वोट 257 में से 204 वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया। पिंकी को 116 तथा शैलजा को 83 वोट प्राप्त हुए। 5 वोट रद्द हो गए।
पिंकी को 33 मतों से विजयी घोषित किया। बेगपुर में चुनाव अधिकारी बलविंद्र ने बताया कि वार्ड नंबर 8 में पंच पद के लिए एससी पुरुष के लिए रिजर्व था। कुल 110 मतों में से 59 वोट पोल हुए जिसमें श्यामलाल को 52 तथा सुरेश को 7 वोट मिले। 45 वोटों से श्यामलाल चुनाव जीत गए है। सब इंस्पेक्टर रमेश शर्मा ने बताया कि ढांड तहसील के गांव चूहड़माजरा व बेगपुर में पंच पद के लिए उप चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।