The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारहरियाणा

जिला के संबंधित अधिकारी जिले की टुटी सड़कों की करें सूची तैयार और जल्द दुरूस्त करने के दिए निर्देश-डीसी प्रदीप दहिया

कैथल, 9 फरवरी ( ) आमजन की समस्याओं को प्रशासन के सामने लाने में विभिन्न मीडिया के संचार साधन अपनी सकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं। कहीं पर कोई समस्या है तो उसे प्राथमिकता से अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रशासन के सामने लाते हैं। इसी कड़ी में जिला की विभिन्न टुटी हुई सड़कों की रिपोर्ट उन्होंने प्रशासन के सामने प्रस्तुत की, जिस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए डीसी प्रदीप दहिया ने सभी संबंधित अधिकारियों को जिला की टुटी हुई सड़कों को जल्द दुरूस्त करने का प्लान बनाने के निर्देश दिए और कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नही होनी चाहिए। जो सड़कें जल्द ठीक हो सकती हैं, उन्हें प्राथमिकता से दुरूस्त करना सुनिश्चित करें। सभी संबंधित एसडीएम इस पर कड़ी निगरानी रखें और विस्तृत रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में देना भी सुनिश्चित करें।

उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बातचीत करते हुए कहा कि जिला की टुटी हुई सड़कों को दुरूस्त करने के लिए संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटियां गठित की जा रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जितनी भी सड़कें जिला में टुटी हुई हैं, उनकी रिपोर्ट तैयार करें। इनमें से जिन सड़कों पर रिपेयर का कार्य जल्द किया जा सकता है उनका तुरंत एस्टीमेट बनाकर चंडीगढ़ उच्चाधिकारियों से तालमेल करके अप्रूवल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि बाबालदाना, ब्राह्मïणीवाला, पाड़ला, सिरटा आदि गांवों में सड़कें इसलिए क्षतिग्रस्त हुई हैं कि वहां के बाशिंंदे सड़कों पर पानी छोड़ रहे हैं। इसके साथ-साथ नालों की सफाई भी दुरूस्त नहीं। उन्होंने आमजन से आह्वïन किया कि सड़कों पर पानी नहीं छोड़ें और अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें। सभी संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी गांव के नालों की साफ-सफाई नियमित तौर पर करना सुनिश्चित करें, ताकि कहीं भी गंदे पानी की निकासी अवरूद्ध नहीं हो, जिससे पानी सड़कों पर भी नही आएगा।

उन्होंने कहा कि जिला वासियों की समस्याओं को दूर करने के लिए विभिन्न संचार माध्यमों के साथ-साथ सोशल मीडिया मोनिटरिंग कमेटी द्वारा समय-समय पर संज्ञान लिया जाता है और जो भी समस्याएं सामने आती हैं, उन्हें दूर करने के लिए संंबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाते हैं। सभी अधिकारी अपनी डयूटी के साथ-साथ नैतिक कर्तव्यों का पालन करते हुए आमजन की समस्याओं को अपनी समस्या समझकर दूर करें और समय-समय पर मोनिटरिंग भी करते रहें। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता डॉ. केएस पठानिया, वरूण कंसल, दिनेश व राममेहर आदि मौजूद रहे।

अर्जुन नगर बाईपास पर मानस ड्रेन की हुई सफाई-लोक निर्माण विभाग ने किया तत्परता से कार्य

डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि पिछले दिनों अर्जुन नगर बाईपास पर मानस ड्रेन की साफ-सफाई की समस्या संज्ञान में आमजन द्वारा लाई गई थी, जिस पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को समस्या निराकरण के निर्देश दिए गए थे। विभाग के कार्यकारी अभियंता डॉ. केएस पठानिया ने तत्परता से कार्य करते हुए साफ-सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करवाया है और ड्रेन की तयमाप दंडों के अनुसार सफाई करवाई है, जिससे जल निकासी व्यवस्था दुरूस्त हुई है। सभी विभाग इसी प्रकार आमजन की समस्या को दूर करने का कार्य करें।

Related posts

किसान आन्दोलन पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला , कहा किसान सीधा हमारे पास आए या अपना प्रतिनिधि भेजे , डल्लेवाल का इलाज कराएं

The Haryana

पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदला मौसम- हरियाणा में कई जिलों में सुबह से झमाझम बरसात, कल भी ऐसा ही रहेगा मौसम

The Haryana

आईटीआई विद्यार्थियों के लिए मार्कशीट या सर्टिफिकेट में करेक्शन कराने का अंतिम अवसर

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!