(RICHA DHIMAN) कैथल में जानलेवा हमले के एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। आरोपी ने विवाद सुलझाने गए सरपंच के भाई पर गोली चलाई थी। तब से वह फरार था और पुलिस उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी।अब आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उसकी पहचान गांव मंडवाल निवासी जनक सिंह के रूप में हुई है।
गांव में बुलाई गई पंचायत
मंडवाल निवासी भूपेंद्र सिंह की शिकायत के अनुसार 3 सितंबर को उसके गांव के जश्न और गोगा का आपस में झगड़ा हो गया था। इस मामले को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई थी। उसका बड़ा भाई गांव का मौजूदा सरपंच तरसेम किसी काम से बाहर गया हुआ था।

इसी कारण वह और सरपंच का भाई जरनैल पंचायत में गए थे। वहां वह युवकों को समझा रहे थे, इसी दौरान उनके ही गांव के भूपेंद्र उर्फ चौनी ने कहा कि हम किसी तरह का समझौता नहीं करते और उसने हाथ में लिए देसी पिस्तौल से जरनैल पर गोली चला दी।
जान से मारने की धमकी देकर हुआ था फरार
एक गोली जरनैल की दाहिनी जांघ में लगी। इसी दौरान अन्य आरोपी भी लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी लेकर आ गए और वहां बैठे लोगों पर हमला कर दिया। झगड़ा देखकर जब गांव के लोग इकट्ठा होने लगे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
दबाव के चलते किया सरेंडर
इस संबंध में राजौंद थाने में मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले में 2 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस आरोपी जनक की गिरफ्तारी के लिए लगातार उसके ठिकानों पर दबिश दे रही थी। इसी दबाव के चलते आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।