The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिहरियाणा

सतबीर भाणा के समर्थन में आए 18 गांवों के मौजूदा सरपंच व प्रतिनिधि अब जनता के साथ-साथ मेरे साथी सरपंच भी लड़ेंगे मेरा चुनाव : सतबीर भाणा

( गगन थिंद ) पुण्डरी हल्के में चुनावी सरगर्मी के बीच 36 बिरादरी के सांझे उम्मीदवार सतबीर भाणा को 18 गांवों के सरपंचों का मजबूत समर्थन प्राप्त हुआ है। इन सभी मौजूदा सरपंचों ने सतबीर भाणा के चुनाव कार्यालय में पहुंचकर खुलकर उनका समर्थन किया और वायदा किया कि वे भाणा को जीताकर विधानसभा में भेजेंगे ।सतबीर भाणा ने इस मौके पर कहा कि जब गांवों के मुखिया मेरे साथ हैं, तो मुझे चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। अब मेरा चुनाव जनता के साथ-साथ मेरे साथी सरपंच भी लड़ेंगे। इनके अनुभव से चुनाव में बड़ी मदद मिलेगी और हम एकजुट होकर क्षेत्र के विकास की दिशा में काम करेंगे। सरपंचों ने भी भाणा के प्रति अपनी वफादारी और प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि वर एकमात्र उम्मीदवार हैं जो क्षेत्र के विकास और जनहित के मुद्दों पर काम कर सकते हैं। उन्होंने मंच के माध्यम से जनता से अपील करते हुए कहा कि सतबीर भाणा को अपना आशीर्वाद दें ताकि पुंडरी के विकास के लिए एक नया अध्याय शुरू किया जा सके। गौरतलब है कि भाणा की चुनावी रणनीति अब और भी मजबूत हो गई है, जहां सरपंचों का समर्थन उनके लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

इन सरपंचों व प्रतिनिधियों ने दिया समर्थन

सतबीर भाणा को समर्थन देने वालों में गांव टीक के सरपंच प्रतिनिधि धर्मपाल नंबरदार, फरल के सरपंच प्रतिनिधि साहब सिंह राणा, म्योली के सरपंच मिठन लाल उर्फ मिठू गुर्जर, खेड़ी मटरवा के सरपंच सुखमीत वाल्मीकि, सोलुमाजरा के सरपंच परमजीत पुत्र श्रवण गुर्जर, खेड़ी राय वाली के सरपंच शमशेर सिंह उर्फ शेरू गुर्जर, रसूलपुर के सरपंच प्रवीण कुमार गुर्जर, ढांड के सरपंच जंगशेर नंबरदार के प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, हजवाना के सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र वाल्मीकि, भाणा के सरपंच मंगतराम वाल्मीकि, डूल्यानी के सरपंच अरुण कुमार उर्फ शंकर गुर्जर, अनिल कुमार पाल अहमदपुर सरपंच, जाजनपुर के सरपंच जोगिंदर श्योकंद, रावनहेड़ा सरपंच राजीव रविदासिया, कुकरकंडा के सरपंच सतबीर बनवाला, पूर्व सरपंच देवराज सोलुमाजरा सहित अनेक पूर्व सरपंचों ने भी सतबीर भाणा को समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कई अन्य सरपंच जल्द ही उनके साथ मंच पर आएंगे और चुनाव को मजबूती देने का काम करेंगे।

Related posts

कैथल में रणदीप सुरजेवाला ने फिर किया भाजपा क़ो धराशायी, 36 बिरादरी के सैंकड़ो परिवारों ने दिया रणदीप सुरजेवाला क़ो समर्थन

The Haryana

मुख्यमंत्री ने बैसाखी पर्व पर प्रदेश वासियों को दी बधाई, कहा- बाबा साहब के दिखाए मार्ग पर चल रही सरकार

The Haryana

फेसबुक पर पोस्ट देखकर पीड़ित ने किया था संपर्क, फोन-पे से ली एक लाख की पेमेंट

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!