हरियाणा के रोहतक शहर के जींद रोड स्थित एक होटल में बुधवार सुबह पुलिस को 25 साल की महिला का शव मिला है। होटल के कमरे में संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में पुलिस ने इत्तफाकिया कार्रवाई की है। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस इस मामले में अगला कदम उठाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत की वजह स्पष्ट होगी। पति के जेल जाने के गम में महिला के नशे की ओवरडोज लेने की बात कही जा रही है। वह पति से जेल में मिलने के लिए यहां आई थी।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को जींद रोड स्थित एक होटल के कमरे में महिला का शव पड़ा होने की जानकारी मिली। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और जांच शुरू की। महिला बहादुरगढ़ की रहने वाली बताई जा रही है।
महिला को एक साल पहले नशा मुक्ति केंद्र में कराया था भर्ती
पुलिस के अनुसार, वह नशे की आदी थी और मंगलवार रात को यहां आई थी। पति से इसकी अनबन चल रही थी। वह किसी केस में जेल चला गया। इसके बाद वह परेशान रहने लगी। नशा लेने की लत बढ़ती गई। उसे करीब एक साल पहले नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती भी कराया था। यहां इलाज के बावजूद उसकी हालत में सुधार नहीं आया।
बुधवार को उसे पति से जेल में मिलने का समय दिया गया था। इसके लिए वह मंगलवार रात रोहतक आई थी। पुलिस के अनुसार, पति के गम में रात को उसके ज्यादा नशा लेने का अंदेशा है। संभवत: इसी से उसकी मौत हुई। फिलहाल पुलिस ने मामले में इत्तफाकिया कार्रवाई की है।
गौकर्ण चौकी इंचार्ज एएसआई पवनवीर ने बताया कि परिजनों ने महिला को नशे का आदी बताया है। बुधवार को उसे जेल में पति से मिलना था। शव पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भिजवा दिया गया है।
डीएसपी ने किया मौके का मुआयना
घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी डॉ. रविंदर खुद मौके का मुआयना करने पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए। यहां एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। एफएसएल प्रभारी डॉ. सरोज दहिया ने मौके से साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। देर रात तक पुलिस मामले की जांच में जुटी रही। पुलिस को होटल से महिला की आईडी के साथ एक युवक की आईडी भी बरामद हुई है। इनके नाम पर कमरा बुक कराए जाने की बात सामने आई है।
पुलिस को होटल के कमरे में महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई की जा रही है। शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। इसी से महिला की मौत की वजह भी स्पष्ट होगी।– निरीक्षक राकेश कुमार, प्रभारी, शहर थाना