The Haryana
All Newsचरखी दादरी समाचारजींद समाचारपानीपत समाचारफतेहाबाद समाचारसिरसा समाचारहरियाणाहादसा

महिला की मिली गली-सड़ी लाश: बहादुरगढ़ के नया गांव के खेत में दुर्गंध से चला पता

हरियाणा के बहादुरगढ़ में नया गांव के खेतों में एक बुजुर्ग महिला की लाश गली-सड़ी अवस्था में पड़ी मिली है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया है। अभी मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस छानबीन में लगी है।

मृतका 55 साल की

मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर-13 के लिए अधिग्रहण हो चुकी नया गांव की जमीन पर कृष्ण कुमार नाम का शख्स खेती करता है। गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे खेतों में गया तो काफी दुर्गंध आ रही थी। पास जाकर देखा तो वहां एक महिला की गली-सड़ी अवस्था में लाश पड़ी हुई थी। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने बताया कि महिला की उम्र लगभग 55 से 60 साल के बीच है।

कई दिनों से पड़ी होने का अंदेशा

ऐसा प्रतीत होता है कि लाश काफी दिनों से यहां पड़ी थी। अभी इसकी पहचान नहीं हो पाई है। शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस अब क्षेत्र से पिछले दिनों लापता हुई महिलाओं का रिकॉर्ड खंगाल रही है, जिससे लाश की शिनाख्त हो सके।

Related posts

रणदीप सुरजेवाला लगातार कैथल भाजपा खेमे में कर रहे है सेंधमारी

The Haryana

14 लाख की गई धोखाधड़ी अमेरिका भेजने के नाम पर परिवार से लिए थे पैसे नहीं भेजा अमेरिका उज्बेकिस्तान में किया दोनों लड़कों को , कमरे में किया बंद

The Haryana

HSSC रिजल्ट जारी: कैथल का डीग गांव फिर सुर्खियों में,55 युवाओं को मिली नौकरी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!