पूंडरी। हांसी बुटाना नहर पर बनी दरारों व गड्ढे को विभाग ने भर दिया है। बुधवार को टीम ने हांसी-बुटाना नहर में पड़ी दरारों व नहर की पटरी पर बने विशाल गड्ढे का दौरा कर पाया था कि नहर पर बना यह गड्ढा व दरारें हजारों एकड़ धान की फसल व कस्बा पूंडरी के लिए गंभीर समस्या पैदा कर सकता है। इसका परिणाम यह हुआ कि बुधवार की रात्रि को ही विभाग के जेई ने मौके का मुआयना कर जेसीबी मशीन से नहर में पड़ी दरारों व गड्ढे को भरवा दिया। इससे कुछ हद तक किसानों व कस्बावासियों ने राहत की सांस ली है। हालांकि विभाग उन दरारों व गड्ढे को भरने के लिए नहर की पटरी से मिट्टी उठाई है। किसानों का कहना है कि विभाग को यहां पर मिट्टी कहीं ओर से उठवाकर डलवानी चाहिए। पटरी से मिट्टी उठाने से पटरी कमजोर हो सकती है। किसानों व कस्बावासियों ने इस समस्या को। किसानों व कस्बावासियों की मांग है कि इस स्थान पर लगभग 10 फीट का कट लगा हुआ है, जिसको अकेली मिट्टी से नहीं रोक पाएंगे। जल्द ही इस स्थान को कंकरीट से पक्का करवाया जाए।