The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़नई दिल्लीराजनीतिसरकारी योजनाएंसीवनहरियाणा

करोड़ो रुपये की धनराशि से किया जा रहा है शहर का विकास :- विधायक ईश्वर सिंह

गुहला-चीका, 20 मार्च ( ) विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि करोड़ों रुपये की धनराशि से शहर का समूचित विकास करवाया जा रहा है। हर वार्ड में आम जन के लिए बिजली, पानी, गलियां इत्यादि मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। नगर वासियों की जो भी मांग आती हैं, उन्हें तुरंत पूरा किया जा रहा है। सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं है। सार्वजनिक कामों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जा रहा है। सभी विकास कार्य पूरे होने से क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी।
विधायक ईश्वर सिंह वार्ड एक के प्रजापत मोहल्ले में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान बोल रहे थे। इस मौके पर विधायक ने दो गलियों के लिए 25 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को शिक्षा की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए। शिक्षा ही ऐसा माध्यम है, जिससे सभी द्वार खुल जाते हैं और व्यक्ति तरक्की के नए मुकाम हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि समूचे क्षेत्र का विकास करना ही एक मात्र ध्येय है और इसी दिशा में कार्य किया जा रहा है। शहर की जो भी समस्याएं उनके संज्ञान में आती हैं, उसे तुरंत दूर करवाया जाता है।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार आम जन के लिए नई-नई योजनाएं परियोजनाएं लागू कर रही है, जिससे समाज का हर वर्ग लाभांवित हो रहा है। चीका शहर के हर वार्ड में आम जन की मांगों के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। करोड़ो रुपये की राशि के कार्य मंजूर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी विकास कार्यों में अपनी सहभागिता दें। क्षेत्र में जो भी विकास कार्य चल रहे हैं, उन पर भी सभी अपना ध्यान दें। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्वक होने चाहिए। इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर कर्म सिंह, रामस्वरूप, अनंत राम, मामचंद, शेरा राम, अतरू राम, करता राम, महेंद्र सिंह, अशोक कुमार, पाला राम आदि मौजूद रहे।

Related posts

चोर की धुनाई करने पर लोगों को रोका था, पुलिस से भिड़े ग्रामीण

The Haryana

मनीष यादव ने बोला प्रदेश में मजबूत सरकार नहीं मजबूर सरकार है:

The Haryana

गुरमीत राम रहीम को फरलो का मामला- सिरसा डेरा मुखी हार्डकोर क्रिमिनल है या नहीं, आज तय करेगा पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!