The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़सीवनहरियाणाहादसा

कार चालक अपनी कार को फोरम परिसर की पार्किंग में खड़ी करकर चलागया खड़ी कार में आग लग्गी , दमकल विभाग ने पाया काबू

मायापुरी कॉलोनी के गली नंबर दो निवासी राजबीर बताया कि वह दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अपने किसी काम से जिला न्यायिक परिसर में पहुंचा था। उसने अपनी क्वीड मॉडल 2016 गाड़ी को उपभोक्ता फोरम में बनी पार्किंग में खड़ी किया था। कुछ ही देर में कार में आग लग गई।

कैथल के उपभोक्ता फोरम परिसर की पार्किंग में खड़ी एक क्वीड कार में मंगलवार दोपहर आग लग गई। आग लगने की सूचना के बाद मौके पर काफी भीड़ जुट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने दमकल विभाग को सूचना दी। इसके बाद तुरंत ही दमकल विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से जल गया। केवल पीछे वाले टायर ही दिखाई दिए।

मायापुरी कॉलोनी के गली नंबर दो निवासी राजबीर बताया कि वह दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अपने किसी काम से जिला न्यायिक परिसर में पहुंचा था। उसने अपनी क्वीड मॉडल 2016 गाड़ी को उपभोक्ता फोरम में बनी पार्किंग में खड़ी किया था। इसके कुछ ही मिनटों बाद उसे सूचना मिली कि उसकी कार में आग लग गई है। वह कुछ ही किलोमीटर की दूरी से पहुंचा था। कार के जलने से उसके लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, दमकल विभाग के प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना के बाद एक गाड़ी को मौके पर ही भेज दिया गया था। इसके बाद 15 से 20 मिनटों के बाद ही कार में लगी आग पर काबू पा लिया गया।

Related posts

भटक रही ओलिंपिक मेडलिस्ट की मां- जिस साक्षी मलिक ने रियो ओलिंपिक में बढ़ाई देश की शान, अब उसकी ही कद्र नहीं कर रही सरकार

The Haryana

वेतन न मिलने से परेशान चौकीदार ने की आत्महत्या- परिजनों ने ठेकेदार व फूड सप्लाई के अधिकारी पर लगाया उकसाने का आरोप

The Haryana

PNB का अधिकारी बन अंजाम दी वारदात,जन्मतिथि और पिन नंबर पूछकर खाते से निकाली नकदी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!