The Haryana
All Newsक्राइमपानीपत समाचार

नशा तस्कर को छुड़वाकर भगाया- निशानदेही पर आरोपी को गिरफ्तार करने आई थी टीम

हरियाणा के पानीपत जिले में करनाल के मूनक थाना पुलिस के साथ हाथापाई हुई है। मुनक थाना पुलिस मादक पदार्थ तस्कर की निशानदेही पर उसके साथी को गिरफ्तार करने पानीपत पहुंची थी। आरोपी के घर में मौजूद लोगों ने पुलिस से धक्का-मुक्की व हाथापाई करते हुए आरोपियों को पुलिस के कब्जे से छुड़वा कर भगा दिया। वह खुद भी मौके से फरार हो गए।

मामले की शिकायत करनाल पुलिस ने पानीपत पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर पानीपत पुलिस ने आईपीसी की धारा 186, 224, 225, 225ख, 332, 353 व 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में PSI दिनेश कुमार ने बताया कि वह करनाल के मुनक थाना में तैनात हैं।

24 अप्रैल को मुनक थाना में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के तहत पकड़े गए आरोपी मुकेश निवासी करनाल को कोर्ट से 1 दिन के रिमांड पर लिया गया था। आरोपी की निशानदेही पर उसके साथी दर्शन सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी बत्रा कॉलोनी पानीपत को गिरफ्तार करने के लिए वह पुलिस टीम के साथ उक्त पते पर पहुंचे थे। आरोपी के बताए गए पते पर दर्शन सिंह मौजूद मिला।

उसे काबू करके पुलिस ने पूछताछ शुरू की। इसी दौरान 3-4 लोगों ने पुलिस टीम पर तैश में आकर हमला कर दिया। इस हमले के बीच आरोपी दर्शन सिंह और मुकेश ने भी धक्का-मुक्की करना शुरू कर दी। लोगों ने पुलिस टीम के साथ हाथापाई करते हुए आरोपी मुकेश को छुड़वा दिया और उसे भगा दिया। मौका लगते ही बाकी आरोपी भी फरार हो गए।

Related posts

खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने किसानों को किया संबोधित

The Haryana

गर्मी से हांफने लगे बिजली के ट्रांसफार्मर, जिस कारण कर्मचारियों को लगाने पड़ रहे है बिजली कट

The Haryana

हरियाणा के सरकारी डिपार्टमेंट का अजब आदेश:हिसार डीईईओ कार्यालय ने सभी बीईओ को लिखा पत्र, पार्टी चल रही है आज कार्यालय ना आएं

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!