The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिहरियाणा

कैथल के समस्त पंजाबी समाज ने दिया रणदीप सुरजेवाला व आदित्य सुरजेवाला क़ो अपना समर्थन

( गगन थिंद ) कैथल विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला के प्रति 36 बिरादरी का समर्थन सर चढ़कर बोल रहा है। एक ही दिन में आदित्य सुरजेवाला व रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा क़ो बहुत बड़े झटके दिए। रविदासिया समाज, कश्यप समाज के बाद समस्त पंजाबी समाज ने रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला क़ो अपना समर्थन दिया और कैथल में विकास व तरक्की क़ो फिर से संवारने व सजाने के लिए आदित्य सुरजेवाला की ऐतिहासिक जीत के लिए साथ चलने का निर्णय लिया।

सभा में मौजूद पंजाबी समाज से पूर्व मंत्री सुरेन्द्र मदान, सुधीर मेहता, इंद्रजीत सरदाना, राकेश सरदाना, शिव शंकर पाहवा, प्रदर्शन परुथी, राजकुमार मुखीजा, तुलसी दास सचदेवा,नरेंद्र मिगलानी,कृष्ण नारंग,राज कुमार निझावन, ललित नरूला,जगमोहन कालड़ा,योग राज बत्रा,विनोद खंडूजा, राम मदान, राजन सेठ, करण कालड़ा एडवोकेट,मनोज दुआ,नितिन सरदाना,रोहित सरदाना,वीरेंद्र माटा,राकेश खेत्रपाल,सुनील भगत, संदीप मलिक,रमेश डेमला,नरेश मेहता,राजन मिगलानी,सोनू सेठ, हर्ष नारंग,अश्वनी खुराना,विजय गांधी,मनोज कुर्रा,दीपक कथूरिया,गोरांग गेरा,सोनू गेरा,तुलसी मदान,संजीव जग्गा,पवन थरेजा,विकास गाबा,अंकित नरूला,सुषम कपूर,राकेश टंडन, सुरेंद्र कत्याल,मनीष सिक्का,कवीश मिड्डा,सुधीर मिड्डा,अशोक खुराना,ज्ञान खुराना,गुलशन पुनानी, मन्नु खुराना,गोल्डी डोरा,दिलबाग डोरा,कपिल मालिक,संजय खंडूजा,तरुण खंडूजा,कृष्ण कुमार,मनीष अरोड़ा,सुशील मक्कड़,अशोक कथूरिया,कपिल गुगनानी,हिमांशु मेहता,गौतम मिगलानी,मानव मदान,सौरभ सरदाना,मोहन मदान,राजेंद्र मेहता,रवि नागपाल,राजीव चावला,अमर गुगनानी,शाम साहनी,कृष्ण दुआ,मंजीत डोरा,ल्लक्ष्मीकांत नरूला,अमीर सिंदवानी,कृष्ण चुटानी,अनिल तनेजा,सुदीप मलिक एडवोकेट,अनुराग सिक्का इत्यादि पंजाबी समाज के साथियों ने आदित्य सुरजेवाला क़ो अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि सुरजेवाला परिवार ने कैथल शहर क़ो एक मंदिर की तरह सजाया। 36 बिरादरी क़ो एक सूत्र में बाँधने का काम किया। समाज क़ो जब भी रणदीप सुरजेवाला की मदद की जरूरत पड़ी तो तुरंत प्रभाव से हमारे अजीज सुरजेवाला ने कार्य क़ो गति प्रदान की। जब रणदीप सुरजेवाला का शासन था तो शहर से गुंडागर्दी क़ो खत्म किया, किसी की हिम्मत नहीं होती थी कि शहर की शांति क़ो भंग कर सके। सड़कें, पार्क, स्मारक, धर्मशालाएं, सदन, वाटर वर्क्स, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, बिजली घर हर तरीके से आमजनमानस के लिए सुविधाएं प्राप्त करवाई।

पंजाबी समाज के सभी साथियों ने निर्णय लिया कि कैथल के विकास के लिए, गुंडागर्दी से निजात पाने के लिए, दिन दहाड़े हो रही लूट खसोट पर अंकुश लगाने के लिए, पार्कों में बने नशेड़ियों के अड्डों क़ो खत्म करने के लिए, महिलाओं की सुरक्षा के लिए, कैथल क़ो शाइनिंग स्टार सिटी बनाने के लिए, चमचमाती सड़कों के लिए हम समस्त समाज के साथ आदित्य सुरजेवाला क़ो कैथल से एक रिकॉर्डतोड़ जीत के साथ विजयी बनाएंगे, जो जीत कैथल के इतिहास की सबसे बड़ी जीत होगी, जिसमें पंजाबी समाज की भूमिका सबसे अहम रहेगी।

सभा में पहुंचे रणदीप सुरजेवाला ने पंजाबी समाज द्वारा आदित्य सुरजेवाला क़ो दिए गए समर्थन व साथ के लिए समाज के साथियों का आभार व्यक्त किया। इलाके की तरक्की व उन्नति के लिए साथ चलने का भी निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि जब सुरजेवाला परिवार पहली बार कैथल का विधायक बना तो यह शहर एक सड़क का शहर था, सीवरेज नहीं थे, नहरी पानी की व्यवस्था नहीं थी, सड़कें टूटी थी, गुंडागर्दी का आलम था, शाम 6 बजे के बाद व्यापारी घर से नहीं निकल पाते थे। तब जाकर हमने कैथल में पट्टी खोत में वाटर वर्क्स का निर्माण कर नहरी पानी का प्रबंध किया, फोर लें सडके, रबड़ की सड़कें, सीवरेज व्यवस्था, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, बिजली घरों का निर्माण, पार्कों का निर्माण, फ़लाईओवर, अंडरब्रिज, अस्पताल, पार्क, बस स्टैंड, चौंक, स्मारक, स्टेडियम, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, बूस्टिंग स्टेशन, 36 बिरादरी की धर्मशालाएं, सदनों का निर्माण किया। लेकिन भाजपा व लीला राम ने आज तक एक नया आधारा कैथल के लिए पेश नहीं किया। जो काम अधूरे रह गए थे वो आज ज्यों के त्यों वहीं के वहीं पड़े हैं। अगर लोग लीला राम से काम की बात करने जाते हैं तो वो अपने हाथ पर नाम गुदवाया हुआ दिखाकर कहते हैं कि मेरी तो चालदी कोनी।

उन्होंने कहा कि अबकी बार आपके आशीर्वाद से एक ऐसी सरकार बनाएंगे जिसमें हर किसी की चलेगी। मैंने आदित्य सुरजेवाला क़ो भी एक बात सिखाई है कि लोगों के सिर्फ काम व सेवा करना बाकी काम आपको कैथल के बुजुर्गों का मार्गदर्शन सीखा देगा। आपको मेरे तौर पर एक मिस्त्री मिला अब मैं आपको आदित्य सुरजेवाला के रूप में दूसरा छोटा मिस्त्री दे रहा हूँ, आपके आशीर्वाद व मार्गदर्शन से ये मिस्त्री आपके अधूरे कार्यों क़ो पूरा करेगा, बाकी अगर कोई कसर रह जाएगी तो आपका अजीज रणदीप सुरजेवाला हर वो ताले क़ो खोल देगा जिसमें कैथल की तरक्की का रास्ता खुलेगा।

Related posts

मां बनने के बाद क्या देबिना बनर्जी को लगी शराब की आदत? फोटो देखकर लोग पूछ रहे सवाल

The Haryana

पुंडरी विधायक सतपाल जांबा फिर चर्चा में , मीटिंग में नाम प्लेट और सीट न मिलने पर भड़के, विडियो वायरल

The Haryana

राजकीय महाविद्यालय कैथल के कॉमर्स विभाग की छात्रा अनामिका ने जे.आर.एफ. की परीक्षा पास कर कॉलेज का नाम किया रोशन

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!