The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमचंडीगढ़नई दिल्लीपंजाबसीवनहरियाणा

खनौरी बाईपास पर बिना एनओसी चल रही बैटरी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, पहले भी की गई थी सील, नाम बदलकर फिर की थी शुरू

कैथल। खनौरी बाईपास पर बैटरी बनाने की अवैध फैक्ट्री में शिकायतें मिलने के बाद सीएम फ्लाइंग ने रेड की। सीएम फ्लाइंग ने कई संबंधित विभागों को अधिकारियों को साथ लेकर ये कार्रवाई की। फैक्ट्री में काफी खामियां मिली। फैक्ट्री को संबंधित विभागों से बिना एनओसी लिए ही अवैध रूप से चलाया जा रहा था। अगस्त 2021 में इसी फैक्ट्री में लगी बैटरी बनाने की मशीनों को एनओसी न लेने पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सील कर दिया था।

लेकिन फैक्ट्री वाली जगह पर कागजों में नाम बदलकर व नया जीएसटी नंबर लेकर फिर से 2 माह के अंदर ही फिर से बैटरियां बनाने का काम किया जाने लगा। जबकि बाहर पहले से सील की जा चुकी फैक्ट्री महादेव मैटल इंडिया का ही बोर्ड लगा था और अंदर कागजों में इसका नाम बदलकर महादेव इंडस्ट्रीज रखा गया था और इसमें हिस्सेदार भी नए बनाए हुए थे।

रेड करने वाले अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री के लिए जरूरी फायर व प्रदूषण बोर्ड से एनओसी भी नहीं मिली है। एक ही जगह पर 2 टीन नंबर जारी नहीं हो सकते हैं जो मिले हैं। फैक्ट्री चलाने के लिए जरूरी लोड अनुसार मीटर भी निगम से नहीं लिया गया था। फैक्ट्री संचालकों को नोटिस दिया गया और फैक्ट्री से संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है। सीएम फ्लाइंग की टीम इंस्पेक्टर राजदीप मोर व अन्य विभाग के अधिकारी शामिल थे।

सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों से मैसेज मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे थे। अगस्त 2021 में इसी जगह पर चल रही फैक्ट्री की मशीनों को सील किया गया था। लेकिन अब यहां पर नई फैक्ट्री चल रही है। इसको लेकर भी नोटिस जारी किए जाएंगे। अगर परमिशन नहीं ली तो फैक्ट्री में लगी मशीनों को सील करने की कार्रवाई की जाएगी।विकास हुड्डा, एसडीओ, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कैथल।

Related posts

गंदे पानी की निकासी के लिए डीबी अधिकारियों से मिलेगा शिष्टमंडल

The Haryana

हरियाणा में BJP का 3 दिवसीय सदस्यता अभियान आज से शुरू, मुख्यमंत्री सैनी करेंगे शुरुआत

The Haryana

कैथल नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों किया रोष प्रदर्शन बोले 4 महीने से नहीं मिल रहा वेतन, घर का गुजारा कैसे करें

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!