हिसार सेक्टर 15 स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी में एक नौकर 27 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली। मकान मालिक परिवार के साथ राजस्थान के सालासर में धोक (पूजा) लगाने के लिए गया था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 15 हाउसिंग बोर्ड कालोनी मकान नंबर 1003 ए निवासी निशांत ने बताया कि वह मन्नत पूरी होने के बाद सालासर में सवामणी लगाकर धोक लगाने के लिए गया था। घर में उसका नौकर था। जब वह लौटा तो घर में रखी 27 लाख रुपये की नकदी गायब थी। निशांत ने बताया कि वह फाइनेंस का काम करता है। जिस कारण वह कई बार घर पर नकदी लाता है। किसी को भुगतान करने के लिए उसने 27 लाख रुपये की नकदी रखी थी। पुलिस ने शक के आधार पर नौकर को पूछताछ की। जिसमें नौकर ने नकदी चोरी करने की बात स्वीकार की। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है।