The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमखेत-खलिहानचंडीगढ़सीवनहरियाणा

किसान की हत्या खेत में से पानी देकर लौट रहा था नशे में आया व्यक्ति ने किए वार सिर पर मारे लाठी डंडे मृतक के साथी जान बचाकर भागे

करनाल के सदरपुर गांव में किसान के सिर पर लाठी-डंडों से वार कर उसकी हत्या कर दी गई। किसान सुबह खेत में पानी देने के लिए गया हुआ था। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रखवाया। जहां पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया।
मृतक की पहचान गांव पीर बडौली के रहने वाले रमेश (48) के रूप में हुई है। वह गांव के ही राजबल और राजेश के साथ बाइक पर सवार होकर सुबह 3 बजे खेत में पानी देने के लिए गया था। वापस लौटते समय सुदरपुर के जेबा ने नशे में उनका बाइक रुकवा लिया और डंडे से रमेश के सिर पर कई वार किए।

जान बचाकर भागे मृतक के साथी 

खून से लथपथ रमेश जमीन पर जा गिरा गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। जेबा जब राजबल और राजेश पर वार करने दौड़ा तो दोनों अपनी जान बचाकर भाग गए। बाद मौके पर ग्रामीण पहुंच गए। घायल रमेश को तुरंत CHC ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीण राजेश ने बताया की रमेश की आरोपी जेबा के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी। लूटपाट करने के लिए ही शायद आरोपी ने उनके पर हमला किया था।
पहले भी हो चुका है परिवार में हादसा

मृतक रमेश चार भाइयों में से दूसरे नम्बर पर था और खेती का काम करता है। मृतक के चार बच्चे है, जिनमे से बड़े बेटे की एक सड़क दुर्घटना में करीब दो साल पहले मौत हो चुकी है। मृतक की लड़कियां शादी के लायक हो चुकी है और वह उनकी शादी की तैयारी करने वाला था। लेकिन परिवार पर एक दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। कमाने वाला ही उनके बीच नहीं रहा। पत्नी व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण परिजनों को दिलासा दे रहे है और ढांढस बंधा रहे है।

आरोपी ने अपने घर पर भी की तोड़फोड
ग्रामीण सुनील ने बताया कि आरोपी जेबा ने नशे की हालत में पहले अपने घर पर तोडफोड़ की उसके बाद रमेश की हत्या कर दी। यहां से निकलने के बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक कार चालक पर भी हमला किया और उसके शीशे तोड़ दिए। जब ग्रामीणों ने उसकी तलाश की तो वह गांव के मंदिर में छिपा हुआ मिला। उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लगी पुलिस

घरौंडा थाना के SHO नसीब सिंह ने बताया कि आज आरोपी जेबा सिंह को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। ताकि उससे गहनता से पूछताछ की जा सके।

Related posts

हरियाणा कृषि महाविद्यालय के कैडेटों को रस्साकशी में मिला स्वर्ण पदक

The Haryana

चंडीगढ़ में कैब और ऑटो चालक हड़ताल पर:प्रशासन पर ड्राफ्ट जारी न करने का आरोप, बाइक टैक्सी बंद करने की अपील

The Haryana

सडकों के निर्माण कार्य में हेराफेरी करने वाले ठेकेदार का टेंडर होगा कैंसिल:- विधायक ईश्वर सिंह

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!