( गगन थिंद ) हिसार जिले के अग्रोहा थाना क्षेत्र में एक चोरी का मामला सामने आया है। कुलेरी गांव के खेतों में स्थित गिट्टी फैक्ट्री में सुबह करीब 2:15 बजे दो चोर घुस गए। खेत में पानी लगाकर लौट रहे किसान राजेश ने चोरों को देख लिया। राजेश ने फैक्ट्री में काम करने वाले शनी नाम के व्यक्ति को आवाज लगाई। दोनों ने जब चोरों का पीछा किया, तो चोरों ने उनकी तरफ हवाई फायरिंग कर दी।
फैक्ट्री कर्मचारियों ने कब्जे में ली बाइक
हवाई फायर करने के बाद दोनों चोर सरसों के खेत में भाग गए। चोर अपनी बाइक और चोरी का सामान मौके पर ही छोड़ गए, जिसे बाद में फैक्ट्री कर्मचारियों ने अपने कब्जे में ले लिया। जांच में पता चला कि चोर फैक्ट्री से एक पंखा, एक मोटर, एक लोहे की रॉड, दो फिटर बॉक्स, दो स्टैंड और तीन बर्मा चुराने की कोशिश कर रहे थे. अग्रोहा पुलिस ने राजेश की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की बाइक को जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।