The Haryana
All Newsक्राइमझज्जर समाचार

युवती ने OLX पर डाला था विज्ञापन- शातिर ने क्यूआर कोड भेजकर 1 लाख रुपए खाते से निकाले

हरियाणा के बहादुरगढ़ की एक युवती के साथ 1 लाख रुपए की ठगी हो गई है। पीड़िता ने OLX पर अपना फर्नीचर का सामान बेचने के लिए पोस्ट डाली थी। खरीदार बनकर शातिर ने क्यूआर कोड भेजा और फिर खाते से नकदी साफ कर दी। सिटी पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।

पुलिस के मुताबिक, बहादुरगढ़ शहर के रेलवे रोड स्थित संत कॉलोनी में रहने वाली निधि मदान ने अपने फर्नीचर का कुछ सामान बेचने के लिए ऑनलाइन साइट OLX पर एक पोस्ट डाली थी। बीते दिन एक अनजान शख्स ने OLX चैट बॉक्स पर उससे संपर्क किया। युवती ने अपना मोबाइल नंबर उस व्यक्ति को दे दिया व्यक्ति ने फर्नीचर का खरीदार बनकर बात शुरू की। दोनों के बीच फर्नीचर का सौदा भी तय हो गया।

उसके बाद आरोपी ने फर्नीचर की रकम भेजने के नाम पर निधि के व्हाट्सऐप पर एक क्यूआर कोड भेजा। पेटीएम के जरिए उसे स्कैन करते ही पहली बार में निधि के खाते से 20 हजार रुपए कटे तो उसने शातिर से संपर्क किया और पैसे कटने की जानकारी दी। शातिर ने भरोसा दिया कि यह पेमेंट उसके खाते में वापस आ जाएगी और फिर दोबारा उसने क्यूआर कोड भेजा, जिसे स्क्रैन करते ही फिर से 20 हजार रुपए कट गए।

40 हजार और फिर 19 हजार 958 रुपए उसके आईडीबीआई बैंक से कट गए। कुल 99 हजार 958 रुपए कटने के बाद निधि को उस पर शक हो गया। उसने बैंक से संपर्क किया तो पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। निधि ने अपने खाते से संबंधित सारी डिटेल जुटाकर सिटी पुलिस को शिकायत दी। सिटी पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जिस खाते में नकदी ट्रांसफर हुई है, उस खाताधारक के जरिए ही ठगी करने वाले तक पहुंचने का प्रयास जारी है।

Related posts

हरियाणा में मंत्रिमंडल का फैसला रात तक होगा, मीटिंग में शाह ने सभी विधायकों का परिचय लिया; शपथ लेने वाले MLA को सुबह मैसेज जाएंगे

The Haryana

फॉर्म 6 को लेकर शिक्षा निदेशालय ने बढ़ाई डेट- प्राइवेट स्कूल संचालक 15 फरवरी तक भर सकते हैं फॉर्म 6; पहले थी 1 फरवरी

The Haryana

 बजट में हुआ ऐलान, शहरों में महंगा किराया नहीं करेगा परेशान, फैक्ट्री के पास ही सरकार सस्ते रेंट पर देगी घर

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!