The Haryana
All Newsक्राइमझज्जर समाचारहरियाणा

ATM का क्लोन बनाकर अंजाम दी वारदात- खाते से कटते रहे पैसे, नहीं मिला कोई मैसेज

हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक रिटायर्ड फौजी के साथ 1 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शातिर बदमाशों ने एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। सदर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ के गांव टांडाहेड़ी निवासी रिटायर्ड फौजी करतार सिंह का खाता टीकरी बार्डर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खुला हुआ है। उसके खाते से 1 लाख रुपए 6 से 11 अप्रैल के बीच धोखाधड़ी कर निकाले गए। उन्हें धोखाधड़ी का पता तब चला जब पेंशन की बढ़ी हुई राशि 581 रुपए का मोबाइल पर मैसेज आया। जांच की तो पता चला कि 6 से 11 अप्रैल के बीच उनके खाते खाते से कभी 250-250 करके तो कभी 3-3 हजार व इससे ज्यादा रकम 20 से ज्यादा बार निकाली। कुल 1 लाख 250 रुपए निकाले गए हैं।

करतार ने बताया कि उसकी उम्र ज्यादा है। ऐसे में उसका बेटा सुनील कुमार ही एटीएम का प्रयोग करता है। सुनीन 5 अप्रैल को फतेहाबाद गया था। वहां पर एटीएम का प्रयोग किया था। बैंक कर्मियों ने बताया कि एटीएम कार्ड स्वैप करके ये पैसे निकाले गए हैं। ऐसे में फतेहाबाद में ही उनके कार्ड का क्लोन बना होगा। थाना सदर पुलिस ने करतार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है।

Related posts

कांग्रेस के मंच पर महिला नेता से छेड़छाड़:दूसरे नेता ने रोका, नाराज नजर आईं; सैलजा बोलीं- सख्त कार्रवाई हो

The Haryana

दुकानदार को मारी गोली:धतूरी में पानी लेने घर से बाहर निकला था साहिल

The Haryana

50 गांव बाढ़ से प्रभावित, हालात बिगड़े:अब चीका की तरफ बढ़ रहा घग्गर का पानी; समाना रोड पर आवाजाही बंद कर दी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!