कॉलेजों में एडमिशन के लिए छात्र-छात्राएं अब 10 जुलाई तक बढ़ा दिया है। उच्च शिक्षा विभाग ने पहले दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 जुलाई निर्धारित की थी। हालांकि पहले मेरिट लिस्ट 12 जुलाई को लगेगी, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया है। फिलहाल जिले के सभी कॉलेजों में बीए के लिए विद्यार्थियों ने सबसे ज्यादा आवेदन किए हैं।
आरकेएसडी कॉलेज में जारी स्नातक प्रथम वर्ष की तीनों संकायों के विभिन्न 15 कोर्स की निर्धारित 2170 सीटों के लिए अंतिम तिथि को अंतिम समय तक 4501 आवेदन प्राप्त हो चुके थे। कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. राजबीर पाराशर हेल्प डेस्क पर पहुंचे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मद्देनजर हुए बदलावों के कारण कम आवेदन की आशंका को देखते हुए हेल्प डेस्क का गठन करके अभ्यार्थियों को जागरूक करने की विशेष हिदायत दी गई थी। इस दौरान लगभग 600 अभ्यार्थियों ने कॉलेज का दौरा किया एवं आवेदन संबंधित जानकारी जुटाई।