The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारहरियाणा

कैलरम में सिद्ध डेरे पर मंत्री ने की परिक्रमा, महात्माओं का लिया आशीर्वाद..

कैथल, 27 मार्च ( )महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि संत-महात्मा समाज के पथ-प्रदर्शक होते हैं। देश की सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करने एवं धर्म-ध्वजा फहराने के लिए हमें युवा पीढ़ी को प्रेरित करने का संकल्प लेना होगा, तभी राष्ट्र पुन: विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर होगा।
महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा रविवार को कैलरम स्थित श्री श्री सिद्ध बाबा ठंडू नाथ जी महाराज डेरा परिसर में पहुंची, जहां हजारों श्रद्धालुओं के साथ उन्होंने संत-महात्माओं का आशीर्वाद लिया। क्षेत्र वासियों के सुख-समृद्धि के लिए मंगलकामना करते हुए राज्यमन्त्री कमलेश ढांडा ने महारूद्र यज्ञ की परिक्रमा की तथा नवनिर्मित मंदिर में नाथ सन्तो की प्रतिमा पर मत्था टेका। हजारों श्रद्धालुओं के साथ उन्होंने आठमान व शंखा ढाल, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, विशाल भंडारे में भागीदारी की।


अपने विचार रखते हुए राज्यमन्त्री कमलेश ढांडा ने कहा कि भगवान शिव के बड़े उपासक नाथ सम्प्रदाय द्वारा समाज उत्थान को लेकर जो योगदान दिया गया है, वो अतुलनीय है। वर्तमान प्रतिस्पर्धात्मक दौर में युवा वर्ग ही नहीं, आम आदमी भी मनभेद, धैर्य की कमी, वैमनस्य के कारण सामाजिक तौर पर कमजोर हो रहा है, ऐसे में सबसे बेहतर विकल्प संत-महात्माओं की शरण में जाना है। संत-महात्मा हमें जीवन के लक्ष्यों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढऩे की प्रेरणा देते हैं। महात्मा सिद्धांतों का पालन करके धर्मपथ पर आगे चलकर परमात्मा की श्रेणी में आ जाते हैं। संत-महात्माओं के सत्संग से दुर्गुणों का खात्मा होता है तथा सद्गुण आता है। संतो के उपदेश ग्रहण करने से ईष्र्या, द्वेष, घृणा, वैमनस्याता, काम, क्रोध, लोभ, मोह से छुटकारा मिल जाता है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वह युवा पीढ़ी को धर्म ध्वजा के नीचे लाएं, ताकि उनके जीवन के लक्ष्यों की प्राप्ति में आसानी हो और वो राष्ट्र, समाज के अनुकूल कामयाबी के मार्ग पर आगे बढ़ें।
इस अवसर पर महंत पीर योगी विजय नाथ, महंत बाबा बालकनाथ, नाथूराम सरपंच, पूर्व सरपंच हवा सिंह, पवन कुमार, मांगेराम, रामदिया, रामचन्द्र, रामकुमार, बीरबल, जोगेंद्र, पाला राम, चांदीराम, हरिओम शर्मा, होशियार पुनिया, बलिंद्र सिंह, बलवान पटवारी, मोनू कुंडू, जोगेंद्र कुंडू समेत बड़ी संख्या में कैलरम व आसपास के ग्रामीण मौजूद रहे।

Related posts

हरियाणा कांग्रेस ने CM के लिए दो फॉर्मूले बनाए:पार्टी को बहुमत मिला तो 2 गुट बनेंगे

The Haryana

जजपा-भाजपा साथ लड़ेंगे निकाय चुनाव:जींद में डिप्टी CM बोले- पहले भी साथ लड़ें थे, अब भी वहीं करेंगे

The Haryana

अलवर के बाद उदयपुर- पुलिस चौकी से महज 300 मीटर की दूरी पर हुआ सामूहिक दुष्कर्म, बिना कपड़े भागते-भागते एफआईआर दर्ज कराने पहुंची महिला

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!