The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़वायरलसीवनहरियाणवी सिनेमाहरियाणाहादसा

गई भैंस पानी में नाटक का मंचन का यह बताता है की : नत्थू और फुल्लो अमीर होते हुए भी गरीब बनने का ढोंग रचते है और साइबर ठगी का शिकार हो जाते

कुरुक्षेत्र। हास्य तनाव को दूर करता है, वहीं लोगों के अंदर स्फूर्ति भी पैदा करता है। ऐसे में कलाकार जब हास्य के साथ सामाजिक संदेश लोगों तक पहुंचाते हैं और समाज को आइना दिखाते हैं, तो उनकी कला की सार्थकता सिद्ध होती है। यह कहना था थानेसर विधायक सुभाष सुधा का। वे कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा हरियाणा कला परिषद के सहयोग से आयोजित हरियाणवी नाट्य उत्सव के दूसरे दिन बतौर मुख्यअतिथि लोगों को संबोधित कर रहे थे।
यहां हरियाणवी नाट्य उत्सव में न्यू उत्थान थियेटर ग्रुप के कलाकारों द्वारा अभिनीत हास्य नाटक गई भैंस पानी में के मंचन किया गया। विकास शर्मा के लेखन और निर्देशन से सजे नाटक ने हास्य रस में लोगों को डुबकियां लगवाते हुए बड़े ही रोचक ढंग से साइबर अपराध से बचने का संदेश दिया।

नाटक में बताया गया की एक ऐसे परिवार में घटित घटना को दिखाया गया जो लालच में आकर गरीब बनने का ढोंग करते हुए साइबर अपराध के शिकार हो जाते हैं। नत्थू और फुल्लो का बेहद अमीर परिवार है, जिसमें उनके दो बेटे और एक बहन भी साथ रहती है। एक दिन एक साइबर ठग गांव की भोली-भाली जनता को

गुमराह कर के अमीर बनाने का सपना दिखा देता है। फुल्लो और उसका परिवार अमीर होते हुए भी गरीब बनने का ढोंग करते हैं। साइबर ठग साइबर क्राइम के जरिए नत्थू के परिवार के तीस हजार रुपये ठग लेता है। बाद में उसे पुलिस पकड़ लेती है, और नत्थू के परिवार को साइबर क्राइम के बारे में सचेत करती है। इस प्रकार हंसी के फव्वारे के साथ कलाकार लोगों को साइबर ठगी से बचने की सलाह देते हैं। चंद पलों में अमीर घर से गरीब घर में तब्दील करना लोगों को सोचने पर मजबूर कर गया।

नाटक का निर्देशन विकास शर्मा का रहा, वहीं नत्थू के किरदार में गौरव दीपक जांगड़ा, फुल्लो निकेता कौशिक, भतेरी ज्योति बांकुरा, चतर सिंह फण्डी शिव कुमार किरमच, कालू चंचल शर्मा, अमरू अमरदीप जांगड़ा, रमलू निखिल पारचा, पुलिस राजीव कुमार, जैल सिंह तुषार, सिपाही पार्थ शर्मा तथा चौकीदार जतिन बने। वहीं संगीत संचालन पर आकाशदीप व प्रकाश व्यवस्था पर लालचंद और रूप सज्जा रजनीश भनौट की रही। अंत में सभी कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बृजशर्मा, अन्नपूर्णा शर्मा, दीपक कौशिक, सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

 

Related posts

महिला को बोले बदमाश- आंटी आपके पैसे गिरे हैं, उठाने लगी तो बैग लेकर हो गए फरार

The Haryana

फूट-फूटकर रोने वाले भाजपा नेता को जयपुर लाए, टिकट कटने पर नाराज थे, पार्टी ने प्रभारियों को दी मनाने की जिम्मेदारी

The Haryana

सरकारी स्कूलों को बंद करवाने की गलत नीतियों के विरोध में लघु सचिवालय के समक्ष किया प्रदर्शन

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!