The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमचंडीगढ़वायरलसीवनहरियाणा

कैथल के अम्बाला रोड से पुलिस की टीम ने फर्जी SI को पकड़ा आरोपी अपनी कार को ठीक करवाने के लिया मारुती कार एजेंसी में आया था

एसआई जय भगवान की और से सिविल लाइन थाना मे दी गई शिकायत अनुसर वह पुलिस कर्मचारियो के साथ अपराध की रोकथाम के लिए अम्बाला बाई पास नाका मौजूद था | उन्हे सुचना मिली की मारुती एजेंसी में एक नौजवान लड़का पुलिस की वर्दी पहने आया हुआ है |

कैथल अंबाला रोड स्थित एक कार एजेंसी से पुलिस ने नकली पुलिस कर्मचारी को गिरफ्तार किया आरोपी सुब इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर पुलिस के साथ -साथ आमजन के साथ भी धोखा कर रहा था | एसआई जय भगवान सिविल लाइन थाना में दी गई शिकायत वह पुलिस कर्मचारयों के साथ अपराध की रोकथाम के लिए अम्बाला रोड बाई पास नाके पर मौजूद था | उन्हें सुचना मिली की मारुती एजेंसी में एक नौजवान पुलिस की वर्दी पहनकर आया हुआ है |

उसने अपनी वर्दी के दोनों कंधो पर दो -दो स्टार ,हरियणा पुलिस के बैज ,नाम प्लेट पर गुरजिंद्र लिखा हुआ है ,उसने लाल बैलट बांध राखी है लाल जूते पहने हुए है | उसने बैल्ट पर लाल रंग के कवर मे पिस्तौल डाले हुए है | जो देखने में नकली प्रतीत होता है | वो एजेंसी में अपनी कार ठीक करवाने के लिए आया हुआ है | जो वर्दी का फायदा उठाकर गलत काम कर सकता है | सुचना पाकर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है |

जाँच के अनुसार आरोपी नकली पुलिस कर्मचारी पाया गया है | जब चेक किया तो आरोपी गुरजिंद्र सिंह उर्फ़ नानू गुरी की हंसडैहर जिला जींद होने की पुष्टि हुई आरोपी की बेल्ट को होस्टल चेक करने पर पलास्टिक की खोलने टाइप नकली पिस्तौल पाई गई | आरोपी पुलिस आमजन के साथ धोखा कर रहा था | जाँच अधिकारी धर्म सिंह ने बताया की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तारी कर लिया है | मामले आगामी की कार्रवाई की जा रही है |

Related posts

रेवाड़ी में मामूली बात पर खोंप दिया चाकू- भाई को छुड़ाते समय पीछे से किया वार; गंभीर हालत में ICU में भर्ती, आरोपी फरार

The Haryana

हिजाब के शोर के बीच तेज होगी ‘म्हारा बाणा-परदा मुक्त हरियाणा’ अभियान, अब तक हजारों महिलाएं जुड़ीं

The Haryana

सांप को जल्दी पहचानने का रहस्य, जापानी रिसर्च ने किया बड़ा खुलासा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!