The Haryana
All Newsहादसा

पुजारी ने खुद को लगाई आग – मंदिर खाली करने का दबाव बना रही थी समिति

जयपुर में आज सुबह करीब 5 बजे एक पुजारी ने खुद को आग लगा ली। पुजारी ने विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष मूलचंद मान के घर के बाहर जाकर लगाई। वह लगभग 60 फीसदी जल गए हैं। आग लगाने वाले गिर्राज शर्मा शंकर विहार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर का पुजारी है।

आग की सूचना मिलने पर मंदिर में रह रहा पंडित का परिवार मौके पर पहुंचा। पंडित को बचाने की कोशिश की। फिलहाल पंडित गिर्राज शर्मा का एसएमएस अस्पताल के बर्न वॉर्ड में उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर मुरलीपुरा थाना पुलिस और एडिशनल डीसीपी राम सिंह मौके पर पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया। पुलिस अधिकारियों ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को अपने कब्जे में ले लिया है।

मंदिर से जाने का दबाव बना रहे लोग

अस्पताल में भर्ती पंडित गिर्राज शर्मा ने बताया कि पांच-छह लोग उसे कई समय से परेशान कर रहे थे। जिस में शंकर जोशी और सांमरमल अग्रवाल सहित कुछ लोग थे। ये लोग चाहते थे की पंड़ित परिवार के साथ यहां से चला जाए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मंदिर की स्थापना विकास समिति ने वर्ष 2002 में की थी। मंदिर में पंडित कई सालों से अपने परिवार के साथ रह रहे थे। पिछले कुछ समय से मंदिर ट्रस्ट और उसके बीच में विवाद चल रहा था। इसे लेकर पंडित गिर्राज शर्मा काफी परेशान थे। आज सुबह परिवार सो रहा था। इस दौरान पंडित गिर्राज शर्मा एक बोलत में ज्वलनशील पदार्थ लेकर मूलचंद मान के घर के बाहर गए। वहां उन्होंने खुद को आग के हवाले कर दिया।

ट्रस्ट के पदाधिकारियों को बुलाया पुलिस ने

एडिशनल डीसीपी रामसिंह घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को जब्त कर मुरलीपुरा थाने लेकर गए। फिलहाल अधिकारी सीसीटीवी देख रहे हैं। पुलिस ने मंदिर ट्रस्ट के लोगों को भी थाने बुलाया है। उनसे भी विवाद को लेकर पूछताछ की जाएगी।

एडिशनल डीसीपी रामसिंह ने बताया कि पंडित गिर्राज शर्मा करीब 60 फीसदी जल गए हैं, उनका इलाज एसएमएस के बर्न वार्ड में चल रहा है। पंडित के बयान लेने के लिए पुलिस अधिकारी को एसएमएस भेजा गया है।

गांव जाने का कहकर निकले थे

गिर्राज शर्मा की पत्नी चंद्रकांता शर्मा ने बताया- ‘पंडितजी ने सुबह कहा था कि वह गांव जा रहे हैं, लेकिन वह दोबारा से मंदिर में आए और फिर निकल गए। दो महीने से लोग परेशान कर रहे थे। मंदिर में पूजा करने के दौरान भी ये लोग परेशान किया करते थे।

पंडित जी को मानसाहब, शंकर जोशी, अशोक झालानी, शंकर स्वामी, दिनेश धारीवाल परेशान करते थे। कल शाम को भी इन लोगों ने पंडित जी को परेशान किया था। पंडित बिना स्वार्थ के यहां पर पूजा किया करते थे। किसी से पैसा नहीं लेते थे, उसके बाद भी ये लोग उन्हें परेशान किया करते थे।’

Related posts

JJP नेता की हत्या के लिए 5 दिन की रैकी, 15 दिन पहले प्लानिंग कर वारदात को दिया अंजाम

The Haryana

सक्षम ने बताया- खारकिव शहर में घरों के बाहर गिराए जा रहे; डिस्फ्यूज नहीं कर रही यूक्रेन की सेना

The Haryana

सोनीपत में दुकान में भयंकर आग- शुभम कार पैलेस में आगजनी से लाखों का सामान जला; काम कराने आए गाड़ी मालिकों में हड़कंप

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!