The Haryana
All Newsचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीपानीपत समाचाररूस-यूक्रेनहरियाणा

यूक्रेन से पानीपत लौटा छात्र ने धरती चूमकर किया भगवान का धन्यवाद; वीडियो कॉल पर वहां रह रहे कई भारतीय दोस्तों का हाल जाना

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध शुरू हो चुका है। यूक्रेन में रह रहे भारतीय नागरिकों और छात्रों में स्वदेश लौटने की होड़ लगी हुई है। ऐसे में यूक्रेन में पढ़ाई करने गए या काम करने गए भारतीय नागरिकों के परिजनों को उनकी चिंता सता रही है और उनको इंडिया वापस बुलाना चाहते हैं। ऐसे में हाल ही में यूक्रेन से हरियाणा के पानीपत का छात्र अनिल वापस शहर में लौटा है। यहां आने के बाद उसने पहले धरती को चूमकर भगवान का शुक्रिया किया। यहीं नहीं यूक्रेन में रह रहे भारतीय दोस्तों से वीडियो कॉल पर उनका हाल चाल जाना।

पानीपत लौटे छात्र अनिल ने बताया सभी भारतीय नागरिक और छात्र स्वदेश लौटना चाहते हैं, क्योंकि वहां पर रह रहे छात्रों की आर्थिक स्थिति अब बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है। फ्लाइट का रेट डबल से ट्रिपल हो चुका है। इसकी वजह से छात्र भारत नहीं लौट पा रहे हैं।

आनन-फानन में करवाई वापसी की टिकट

अनिल के भाई रवि वर्मा ने बताया कि जैसे ही उन्होंने यूक्रेन के हालात बिगड़ने की खबर देखी तो उनके पांव तले से जमीन खिसक गई और उन्हें अपने भाई की चिंता सताने लगी। इसके बाद उन्होंने आनन-फानन में उनके वापस भारत आने की टिकट बुक करवाई और पानीपत अपने घर बुला लिया। उन्होंने कहा कि उनका भाई पढ़ाई तो बाद में भी कर सकता है, लेकिन जान है तो जहान है। साथियों ने भारतीय सरकार से अपील की है कि जो बच्चे वहां पर रह रहे हैं, उन सभी की फाइनेंशियल कंडीशन ठीक नहीं है, इसलिए सरकार द्वारा यूक्रेन से आने वाले बच्चों के लिए सस्ते रेटों पर टिकट मुहैया करवाई जानी चाहिए, ताकि वह भी वापस अपने वतन लौट सकें।

4 गुना बढ़े टिकट के रेट

रवि वर्मा ने बताया कि जिस समय उनका भाई यूक्रेन गया था, उस समय 25 से 30 हजार रुपए के बीच टिकट थी, लेकिन अब यूक्रेन के हालत खराब होते जा रहे हैं। उसी प्रकार फ्लाइट की टिकट भी महंगी होती जा रही है। पहले के मुकाबले टिकट के रेट तीन से चार गुना बढ़ चुके हैं। इसके चलते वहां पर पढ़ाई करने गए या काम करने इंडिया के नागरिक वापस आने में सक्षम नहीं है। क्योंकि ऐसे समय में भी एयर इंडिया पैसे कमाने में लगी हुई है। इस समय तो उम्मीद केवल भारतीय नागरिकों की चिंता होनी चाहिए और उनको भारत वापस बुला लेना चाहिए।

Related posts

पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदला मौसम- हरियाणा में कई जिलों में सुबह से झमाझम बरसात, कल भी ऐसा ही रहेगा मौसम

The Haryana

कल से शुरू होगा श्रावण माह मे , इस बार आठ सोमवार होंगे

The Haryana

नूंह की बेटी इशिका बनी हरियाणा चैम्पियन:करनाल में 100 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड; अब नेशनल लेवल पर दौड़ेगी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!