सब्जी के दामों में पिछले एक सप्ताह में आए उछाल से आम आदमी का रसोई का बजट बिगड़ गया है। एक सप्ताह पहले सब्जी के दाम कम थे, लेकिन अब अचानक से सब्जी के दामों में भारी बढ़ोतरी हो गई है।
लोगों का कहना है कि महंगाई ने आम आदमी की कमर पहले से ही तोड़ रखी थी रही सही कसर अब सब्जी भी पूरी कर रही है। इनमें से सबसे अधिक टमाटर के दाम लोगों को सता रहे हैं। टमाटर कर इस्तेमाल प्रत्येक सब्जी के साथ होता है और इसके दाम अचानक से चार गुना तक बढ़ गए हैं। सब्जी के दुकानदार सब्जी के दामों में बढ़ोतरी का कारण बरसात और मौसम को बताते हैं।
सब्जी विक्रेता बलजीत ने बताया कि टमाटर की फसल लोकल तो खत्म हो चुकी है और टमाटर इस समय बाहर से आ रहा है। पहले गर्मी अधिक थी और लू चल रही थी इस कारण से लोकल टमाटर खत्म हो गया। जो सब्जी इस समय लोकल आ रही है उसके दाम तो फिर भी ठीक हैं परंतु जो सब्जी बाहर से आ रही है जिसमें फूल गोभी, मटर, मशरूम आदि शामिल हैं उनके दाम बढ़े हुए हैं।
इस समय बाजार में सब्जी के दाम (प्रति किलो)
सब्जी पहले / अब ,खीरा 20 ,50 ,करेला 20,40 प्याज 13 ,17 आलू 15 ,25 हरी मिर्च 40,80 टमाटर 20 ,80 शिमला मिर्च ,30 ,60 मटर 40, 80 भिंडी 30 ,50 बैंगन 30 ,40 फूल गोभी 50,100 पत्ता गोभी 30 ,50 घीया 15,30 पेठा 20 ,30 तोरी 30 ।