The Haryana
All Newsदेश/विदेशरेवाड़ी समाचाररोहतक समाचारहरियाणा

बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को दौड़ा कर पीटा, एसडीओ घायल

महम (रोहतक)। क्षेत्र के गांव सीसर खास में बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली निगम की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हमले में निगम की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें एसडीओ घायल हो गए हैं और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है। वहीं ग्रामीणों ने भी टीम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

बिजली निगम की विजिलेंस टीम रोहतक के एसडीओ संदीप कुमार ने बताया कि वह टीम के साथ सीसर खास गांव में बिजली चोरी पकड़ने गए थे। वे जांच कर रहे थे। इतनी ही देर में चार पांच युवक वहां पर आए तथा सरकारी काम में बाधा डालते हुए उनके साथ गाली गलौज करने लगे। उनको समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे झगड़े पर उतारू हो गए। इसके बाद दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने टीम पर हमला बोल दिया तथा उनकी गाड़ी पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। आरोप है कि टीम के सदस्यों को गलियों में भगा-भगा कर पीटा गया। टीम में विभाग के चालक कर्मवीर, चालक कृष्ण कुमार, जेई विजय हुड्डा, जेई प्रवीण, लाइनमैन अनंत कुमार आदि शामिल थे। पुलिस में दी शिकायत में अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा किए गए हमले में वे खुद तथा टीम के सदस्य घायल हो गए। उन्हें भाग कर जान बचानी पड़ी। इसके बाद इलाज के लिए उन्हें महम के सरकारी अस्पताल में लाया गया। जहां से उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया। शिकायत में अधिकारी द्वारा चार ग्रामीणों को नामजद किया गया है।

ग्रामीणों ने भी दी शिकायत
दूसरी तरफ ग्रामीणों ने भी पुलिस टीम के सदस्यों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली निगम की टीम में शामिल सदस्यों ने गांव में महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया है। ग्रामीणों का कहना था कि टीम के सदस्य किसी भी समय घरों में दाखिल हो जाते हैं। घटना के समय भी टीम सदस्य एक घर में दाखिल हो गए। उस समय महिला घर पर अकेली थी और वह नहा रही थी। उसने डर के मारे शोर मचा दिया। इसके बाद ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने किसी के साथ मारपीट की घटना से इनकार किया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत लेकर आगामी कार्रवाई शुरू की है। जांच अधिकारी राजेश का कहना है कि बिजली विभाग के एसडीओ की शिकायत के आधार पर चार नामजद सहित अन्य पर मामला दर्ज किया गया है। ग्रामीणों ने भी महिलाओं के साथ अभद्रता किए जाने संबंधी शिकायत दी है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

एक अंग्रेज ने बनाई थी कांग्रेस बोले गृह मंत्री अनिल विज की विकास तीर्थ यात्रा:बोले-शहीदी स्मारक का उद्घाटन PM मोदी से कराएंगे

The Haryana

मां पर बुरी नीयत रखने के शक में व्यक्ति की बेटे ने भाइयों व साथियों के साथ मिलकर की हत्या, चेहरा जलाकर नहर में फेंका शव

The Haryana

पत्नी ने पति की हत्या कर सिर काटा, फिर पहुंच गई थाने, जांच में जुटी पुलिस

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!