The Haryana
All Newsक्राइमचंडीगढ़झज्जर समाचारनई दिल्लीहरियाणाहादसा

परिचालक के सिर से गुजरा ट्रक का टायर: गाड़ी के नीचे सोया था; ड्राइवर को पता नहीं था और उसने वाहन स्टार्ट कर दिया

झज्जर। मौत कब और किस रूप में आ जाए, कुछ पता नहीं चलता। ऐसा ही कुछ पंजाब के संगरूर जिला निवासी सतवेन्द्र के साथ। लंबा सफर तय करने के बाद परिचालक सतवेन्द्र आराम करने के लिए साथ खड़े ट्रक के नीचे सोया था। ट्रक चालक को पता नहीं चला और उसने वाहन स्टार्ट कर दिया। फिर सतवेन्द्र के सिर पर से टायर गुजर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

सतवेन्द्र के चीखने की आवाज सुनकर ट्रक चालक जयसिंह नीचे उतरा और हालात देखकर मौके से भाग गया। सतवेन्द्र का साथी विरेन्द्र उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। झज्जर सदर थाना पुलिस ने ट्रक का जब्त करके आरोपी चालक जयसिंह के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है

मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के जिला मलेरकोटला के गांव फिरोजपुर निवासी विरेन्द्र व संगरूर जिले के गांव मुलोवला निवासी सतवेन्द्र दोनों मलेरकोटला की कोल किंग कंपनी में कार्यरत हैं। विरेन्द्र कैंटर चलाता है और उसके साथ सतवेन्द्र बतौर परिचालक रहता था। दोनों रविवार को मलेरकोटला कंपनी से कैंटर लेकर झज्जर स्थित अमबर कंपनी में आए थे।

लंबा सफर तय करने के बाद दादरी तोए स्थित कंपनी की पार्किंग में कैंटर लगाकर विरेन्द्र गाड़ी में ही सो गया, जबकि नींद पूरी करने के लिए सतवेन्द्र पास में ही खड़े राजस्थान नंबर के एक ट्रक के नीचे सो गया। ट्रक चालक को सतवेन्द्र के नीचे सोने की जानकारी नहीं थी। जिसके चलते उसने अपना ट्रक चला दिया और ट्रक का पिछला टायर सतवेन्द्र के सिर के उपर से गुजर गया।

Related posts

अमित शाह पर टीम हुड्डा ​​​​​​​का पलटवार:कहा- गैर की महफिल में मेरे चर्चे हैं, सियासत के गलियारों में बस मेरे ही फसाने हैं। 

The Haryana

हरियाणा बोर्ड लेगा 8वीं की परीक्षा- सरकार ने सौंपा था पांचवीं और आठवीं के पेपर कराने का जिम्मा

The Haryana

नारनोल के युवक ने जहर खा की आत्महत्या, शराब का था आदी, ढाई साल का है बेटा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!