The Haryana
All Newsझज्जर समाचारहादसा

ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर-एक युवक की मौके पर ही मौत,साथ बैठा दोस्त गंभीर घायल

हरियाणा के झज्जर जिले में एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए रोहतक PGIMS में भर्ती कराया गया है। बेरी थाना पुलिस ने फरार ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार, झज्जर जिले के गांव फार्टपुरा (बरानी) निवासी सुरेश (28) अपनी बाइक पर गांव के ही रहने वाले दोस्त अमित के साथ बुधवार की देर शाम किसी काम से जहाजगढ़ में गया था। वापस लौटते वक्त रात साढ़े 9 बजे छुछकवास-जहाजगढ़ रोड पर बरानी मोड के पास एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त अमित गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भिजवाया तथा घायल अमित को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अमित की हालत ज्यादा गंभीर होने की वजह से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। बेरी थाना पुलिस ने फरार ट्रक चालक के खिलाफ सुरेश के भाई मनोज की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। गुरुवार को सुरेश के शव का पोस्टमार्टम होगा। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर की तलाश कर रही है, जिससे आरोपी चालक को पकड़ा जा सके।

Related posts

पंजाब यूनिवर्सिटी में नई स्टैंडिंग कमेटी का गठन, गंभीर आरोपों की होगी गहन जांच

The Haryana

हरियाणा के पानीपत में दर्दनाक हादसा, तालाब में नहाने गए 3 छात्रों की डूबने से मौत गांव गढ़सरनाई में ये दर्दनाक हादसा

The Haryana

घग्गर नदी में डूबकर मरने वाले पशुओं की संख्या 40 से बढ़कर हुई 46

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!