The Haryana
All Newsक्राइमरोहतक समाचारहरियाणा

ससुराल में खातिरदारी नहीं होने पर पत्नी को पीटा:शादी में गए थे दोनों, अपमानित महसूस किया तो जमकर मारा,

 

हरियाणा के रोहतक से महिला की पिटाई को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स ने अपनी पत्नी को सिर्फ इस बात पर पीटा कि उसकी ससुराल में खातिरदारी नहीं की गई। घायल महिला ने थाने जाकर पति और सास के खिलाफ केस दर्ज कराया।

जानकारी के मुताबिक, रोहतक के गांव घरौठी निवासी महिला अपने पति के साथ मायके में आयोजित एक शादी समारोह में गई थी। यहां अपने को अपमानित महसूस करने के बाद पति ने घर आते ही पत्नी पर हमला बोल दिया।

पीड़ित महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ मायके में एक शादी समारोह में गई थी। वहां से वापस लौटी तो पति का व्यवहार अचानक बदल गया। पहले वह बात नहीं कर रहा था, जब बात करने की कोशिश की तो उसने आरोप लगाया कि तुम्हारे मायके वालों ने मेरी कोई इज्जत नहीं की।

मायके वालों को गाली देने से मना किया तो पीटा

पीड़िता ने बताया कि इतना कहने के बाद पति ने उसके मायके के लोगों को गाली देना शुरू कर दिया। गाली देने से मना करने पर पति ने बेरहमी से मारना शुरू कर दिया है। सास ने भी और ज्यादा पीटने के लिए उकसाया। शोर सुनकर आए पड़ोसियों ने बड़ी मुश्किल से बचाया।

महिला को आईं कई चोटें

पीड़ित महिला के दांतों, पसलियों और पेट पर चोटें आईं हैं। मेडिकल कराया गया है। आरोपी पति व उसकी मां पर केस दर्ज किया गया है। मामले में लाखन माजरा थाना पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। आरोपी युवक व उसकी मां पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

हरिपुरा से गुहणा तक बनेगी सड़क- 49 साल पुरानी मांग हुई पूरी, मुख्यमंत्री से 1.95 करोड़ रुपये हुए मंजूर

The Haryana

चंडीगढ़ में हत्या के तीन दोषियों को उम्रकैद, एक फरार, सार्वजनिक स्थान पर शौच करने से रोका था

The Haryana

सत्ता में कुर्सी पर बैठकर मलाई खुद खा रहे, बोल रहे मैं तो विपक्ष में हू : सुरजेवाला

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!