हरियाणा के रेवाड़ी जिले में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल के घर में चोरी हो गई है। चोर घर से कैश, सोना और महंगी कीमती शराब की बोतले चुरा कर ले गए हैं। बावल थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मूलरूप से रेवाड़ी के गांव प्राणपुरा निवासी बच्चू सिंह चौधरी फिलहाल दिल्ली के द्वारका में सेक्टर-6 स्थित शिवालिंग अपार्टमेंट में रहते है। लेकिन पिछले 2 माह से वह अपनी पत्नी के साथ प्राणपुरा के ही पैतृक घर में रह रहे थे।
24 फरवरी को वह दिल्ली स्थित फ्लैट पर चले गए। घर के बाहर ताला लगा था। इस बीच मंगलवार को गांव के ही किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। वह घर पर पहुंचे तो बाहर और अंदर दोनों तरफ के ताले टूटे हुए थे।
घर के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। छानबीन की तो घर के अंदर रखे 45 हजार रुपए कैश, सोने की चेन के अलावा 3 तोला सोना, महंगी शराब की बोतलें और अन्य सामान गायब मिला। बच्चू सिंह ने तुरंत इसकी सूचना बावल थाना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने घर के अंदर से टूटे हुए ताले और चोरों द्वारा प्रयोग की गई कुल्हाड़ी भी बरामद की है। साथ ही चोरों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज भी चैक किए हैं, जिससे चोरों का पता लगाया जा सके।
इसके साथ ही पुलिस गांव के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। चूंकि मकान सूना पड़ा था, इसलिए पुलिस को अंदेशा है कि वारदात से पहले जरूर चोर ने रेकी की होगी।