The Haryana
रेवाड़ी समाचारहरियाणा

रेवाड़ी में लाखों की हुई चोरी- सूने मकान का ताला तोड़कर अंजाम दी वारदात; 3 लाख कैश और गहने चुरा ले गए चोर

हरियाणा के रेवाड़ी शहर में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की चोरी की। घर से 3 लाख कैश और लाखों रुपए के गहने चुरा लिए हैं। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, शहर शिवम सर्विसिज के नाम से वर्कशॉप चलाने वाले राजेश गुप्ता ने पॉश इलाके सेक्टर-3 में घर बनाया हुआ है। राजेश गुप्ता की पत्नी गढ़ी बोलनी रोड स्थित एक स्कूल में अध्यापक है। सोमवार को पत्नी और बच्चे स्कूल गए हुए थे, जबकि राजेश घर के बाहर लॉक लगाकर वर्कशॉप पर चला गया। शाम को जब वह घर पहुंचे तो घर के बाहर लगा ताला टूटा हुआ था और अंदर जाकर देखा तो बेडरूम की अलमारी से लेकर अन्य जगह लॉक भी टूटे मिले। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। राजेश गुप्ता ने तुरंत इसकी सूचना डायल-112 पर दी।

उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जांच करने पर अलमारी की दराज में रखे 3 लाख रुपए कैश, 20 चांदी के सिक्के, 2 सोने की अंगुठी, दो जोड़ी सोने के झुमके, 2 सोने की चेन के अलावा अन्य सामान गायब मिला। मॉडल टाउन पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है, जिससे चोरों का पता लगाया जा सके। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ खाली है।

बता दें कि सेक्टर-3 और 4 शहर के पॉश इलाके हैं। इन दोनों ही सेक्टर में पिछले कुछ माह से लगातार अपराधिक वारदातें हो रही है। चोरी, स्नैचिंग की वारदातें आम हो गई है। पुलिस के गश्त करने के दावे के बीच दिन दहाड़े रोजाना अकेले मॉडल टाउन थाना क्षेत्र से 2 से 3 बाइकें चोरी हो रही है।

Related posts

अम्बाला रोड पर एक बाइक सवार को कार ने मारी टक्कर मार दी ,पीजीआई में इलाज के दौरान बाइक सवार की मौत हो गई

The Haryana

सर्दियों से बचने के लिए अपनाए आयुर्वेदिक नुस्खे, ठंड में गर्मी का करवाए एहसास

The Haryana

30 दिन बार फिर लौटा सुनारिया जेल, खत्म हुई राम रहीम की पैरोल

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!