The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमपॉजिटिव ख़बरफरीदाबादफरीदाबाद.मनोरंजनमुंबईराजनीतिवायरलसीवनहरियाणाहिमाचल प्रदेश

शराब पीकर कहासुनी होने पर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, पुलिस के सामने मांगी माफी

( गगन थिंद ) पानीपत  बनजारा कॉलोनी में रहने वाले लोगों के बीच शराब पीकर आपस में किसी बात पर कहासुनी में  दो पक्षों में मारपीट हुई थी। मारपीट में घर के मुखिया को काफी चोट आई थी। पीड़ित पक्ष ने थाना इसराना में मामला दर्ज कराया था। परंतु  व्यक्तियों ने उस समय अपनी गलती मानते हुए मामला रफा-दफा करवा दिया था। 27 दिन बाद दबंग व्यक्तियों ने फिर उस परिवार को डराना धमकाना शुरू किया व मारपीट की। पीड़ित परिवार ने थाना इसराना में मामला दर्ज कराते हुए अपनी जान व माल की सुरक्षा की मांग की।

शराब पीकर व्यक्ति मचा रहे थे हुडदंग

गांव इसराना निवासी जोरा सिंह पुत्र बलबीर सिंह ने बताया कि इसराना में बनजारा कॉलोनी बसी हुई है। जिसमें कुछ बनजारे रहते हैं, मैंने भी वहां अपना घर बनाया हुआ है। बनजारा परिवार में कुछ व्यक्ति शराब पीकर हुडदंग मचाते हैं। हमें परेशान करते हैं। एक दिन हमने उनको समझने की कोशिश की, तो वह मारपीट पर उतर आए। बनजारा परिवार की महिलाएं आदमी सभी के साथ मारपीट की। मेरे घर में घुसकर पीकर मुझे घायल कर दिया।

दबंग लोगों ने पुलिस के सामने मांगी माफी

मैंने थाना इसराना में रिपोर्ट दर्ज कराई, तो उन्होंने अपनी गलती मानते हुए मामला रफा दफा करवा दिया गया था। इसके 26, 27 दिन बाद अब फिर वे लोग शराब पीकर के हमारे साथ मारपीट की। हमें जान से मारने की धमकी देते हैं। हमने 112 नंबर पर फोन करके सूचना दी पुलिस पहुंची, तो पुलिस ने देखा कि हमारे घर में उन लोगों ने तोड़फोड़ की है। अब हमने पुलिस में मामला दर्ज करा कर अपनी जान की रक्षा की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

 व्यक्ति मचा रहे थे हुडदंग

गांव इसराना निवासी जोरा सिंह पुत्र बलबीर सिंह ने बताया कि इसराना में बनजारा कॉलोनी बसी हुई है। जिसमें कुछ बनजारे रहते हैं, मैंने भी वहां अपना घर बनाया हुआ है। बनजारा परिवार में कुछ व्यक्ति शराब पीकर हुडदंग मचाते हैं। हमें परेशान करते हैं। एक दिन हमने उनको समझने की कोशिश की, तो वह मारपीट पर उतर आए। बनजारा परिवार की महिलाएं आदमी सभी के साथ मारपीट की। मेरे घर में घुसकर पीकर मुझे घायल कर दिया।

 

Related posts

मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए स्टेट गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी बेच रही हैल्दी जूस

The Haryana

चंडीगढ़ पर सियासत:बड़ौली बोले-बंटवारे के बाद भी पंजाब ने कुछ हिस्सा हमें नही दिया

The Haryana

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक पर क्या कहा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!