The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिहरियाणा

36 बिरादरी का होगा समान विकास, सभी वर्गों को एक लेवल में रखूँगा – सतबीर भाणा

There will be equal development of 36 communities, I will keep all sections at the same level - Satbir Bhana

( गगन थिंद ) दासु पट्टी पाई गांव में कार्यक्रम के दौरान 36 बिरादरी के हजारों लोगो का हजूम उमड़ पड़ा और लोगो ने गरमजोशी, नारों व फुल मलाओं से सतबीर भाणा का भव्य स्वागत किया। दासु पट्टी के सम्मानित बुजुर्गो व गणमान्य व्यक्तियों ने भाणा का पगड़ी पहनाकर सम्मान किया और समर्थन का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रमों की कड़ी में निर्दलीय प्रत्याशी सतबीर भाणा को सभी वर्गों का निरंतर समर्थन मिल रहा है। पुण्डरी हलके में निर्दलीय प्रत्याशी सतबीर भाणा की एक तरफा लहर देखने को मिल रही है क्योंकि हर वर्ग के लोगो की जुबान पर केवल सतबीर भाणा का नाम है।

सतबीर भाणा ने कहा कि पिछले 14 वर्षो से मेरा कार्यालय 24 घंटे जनता की सेवा के लिए खुला रहा। कोई भी व्यक्ति ये नही कह सकता कि हम भाणा के कार्यालय गये और हमारा मान सम्मान नही हुआ। सभी वर्गों के लोगो का प्यार और भरपुर समर्थन लगातार मिल रहा है। जब हलके के 54 गांव की 36 बिरादरी का आशीर्वाद मेरे साथ है तो मुझे घबराने की क्या जरूरत है। जनता ने बदलाव का मन बना लिया है, पुण्डरी हल्के की जनता उसी नेता को अपना आशीर्वाद देती है जो दुःख सुख की घड़ी में हमेशा उनके साथ खड़ा रहता है। पिछले 14 वर्षो से हम जनता के बीच में हर साथी के साथ खड़े रहे। चाहे कोरोना के समय मुफ्त आक्सीजन का सिलेंडर देने की बात हो, जनता के बीच में हमेशा रहे। लोगो ने मुझे जो प्यार दिया उसके लिए धन्यवाद और पुण्डरी हलके की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि जो आपने मुझे पगड़ी पहनाई, इसके लिए हमेशा ऋणी रहुँगा और हर वर्ग के लोगो का समान विकास कराऊंगा यानि सबको एक लेवल मे रखूँगा । भाणा ने 5 अक्टूबर को पानी की टंकी पर मोहर लगाने की अपील की। कार्यकर्मो की कड़ी के दौरान हजारों लोग उपस्थित रहें।

Related posts

बाढ़ के बाद अब सुधरने लगे हालात:घग्गर का जलस्तर आधा फुट घटा; पटियाला रोड आवागमन के लिए खोला गया

The Haryana

दर्द से तड़पती गर्भवती ने सड़क पर जन्मा शिशु

The Haryana

सांसद नायब सिंह सैनी ने कार्यकर्ताओं के साथ ली चाय की चुस्की–कैथल के विकास को लेकर की चर्चा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!