The Haryana
All Newsक्राइमहरियाणाहिसार समाचार

हिसार में खिड़की तोड़ कर घुसे चोर: उड़ाए साढ़े 3 लाख के जेवरात

हरियाणा के हिसार के गांव ईशरहेडी ढाणी (खेदड़) में चोर रात को साढ़े 3 लाख रुपए से ज्यादा के जेवरात चुरा ले गए। चोर खिड़की तोड़ कर अंदर घुसे और चोरी की निकल गए। परिवार के सदस्य सुबह सो कर उठे तो वारदात का पता चला। सूचना के बाद थाना बरवाला पुलिस FSL टीम के साथ मौके पर पहुंची। छानबीन कर चोरों के बारे में सबूत जुटाए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।

घर में सो रहे थे परिजन

ईशरहेडी ढाणी (खेदड़) निवासी बलजीत सिंह ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। वह गांव से बाहर खेतों में बनी अपनी ढ़ाणी में परिवार के साथ रहता है। रात को वे घर के सभी दरवाजे अंदर से बंद कर सो गए थे। सुबह जागे तो पता चला कि घर में चोरी हो गई है। चोरी की सूचना थाना बरवाला पुलिस को दी तो SI सुरेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की।

ये आभूषण हुए चोरी

बलजीत ने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात को चोर उसके घर में पीछे की तरफ लगी खिड़की को तोड़ कर अंदर घुसे थे। इसके बाद उन्होंने पूरा घर छान मारा। परिवार के सदस्य घर में सो रहे थे, लेकिन चोरों के आने की भनक किसी को नहीं लगी। चोर अलमारी का ताला तोड़कर 2 तोला सोने कि चेन, एक तोला का मंगलसूत्र, 3 ग्राम की गले की तबीजी, 2 जोड़ी कानों के कुंडल 10 ग्राम, 4 ग्राम की नथ, 2 दो जोड़ी कानों की बाली, 1 तोला दो महिला अंगूठी, 10 तोले की चांदी की पाजेब, एक जोड़ी चांदी कि कुंडली, एक चांदी का रुपया, 1 जोड़ी चांदी के घुंगरू चोरी करके ले गये।

चोरों का सुराग नहीं

थाना बरवाला की ASI बबीता ने बताया कि परिवार को घर में हुई चोरी का पता सुबह तब लगा जबकि वे उठ कर काम धंधे में लगे। पुलिस ने 457,380 IPC के तहत केस दर्ज कर लिया है। चोरों के बारे में फिलहाल पता नहीं लगा है।

Related posts

बुधवार को विद्यार्थी सूची में अपना नाम देखने के लिए दिनभर इंतजार करते रहे

The Haryana

पुण्डरी के 2 सरकारी गोदामों में 3650 मीट्रिक टन गेहूं खराब, लापरवाही बनी वजह

The Haryana

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पूंडरी की अनाज मंडी में किया जनसभा को संबोधित- एक अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी गेहूं की खरीद

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!