गांव बुसान से चाेर बीती रात दाे घराें से संदूक के ताले ताेड़कर लगभग तीन लाख रुपये कीमत के आभूषण व साढ़े 26 किलाे देसी घी चाेरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस काे दी शिकायत में गांव बुसान निवासी मंजीत ने बताया कि रात काे चाेर उसके मकान में घुस गए और चाेरी की वारदात काे अंजाम देने के बाद फरार हाे गए। सुबह नींद खुलने पर देखा ताे कमरे में संदूक का ताला टूटा हुआ था सामान बिखरा था। चाेर संदूक से साेने की एक कंठी, साेने की दाे अंगूठी, साेने की दाे पतरी, साेने की घड़ी व साेने का पेंडल, चांदी की पाजेब, कड़ी, कड़ा, चांदी की नेवरी, क्लिप आदि आभूषण चाेरी कर ले गए। इसके अलावा चाेर मकान से 15 किलाे देशी घी, एटीएम कार्ड व बैंक पास बुक भी ले गए।
इसके अलावा चाेराें ने गांव में संदीप के मकान में भी चाेरी की वारदात काे अंजाम दिया है। पुलिस बयान में संदीप ने बताया कि कमरे में संदूक का ताला ताेड़कर चाेर साेने की चार अंगूठी, साेने की चेन, साेने का मंगलसूत्र, एक पतरी, बाले, बच्चाें के कडुले चाेरी कर ले गए। इसके अलावा चाेर मकान में रखा साढ़े 11 किलाे देशी घी भी चाेरी कर ले गए। सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यूं दिया वारदात काे अंजाम
चाेर रात काे मकान के मुख्य दरवाजे के पास से लगभग सात फुट ऊंची दीवार फांदकर घर में घुसे। रात काे संदीप व उसकी मां साेए हुए थे। चाेराें ने कमरा खाेला और संदूक का ताता ताेड़कर चाेरी की वारदात काे अंजाम देने के बाद दाेबारा दीवार फांदकर वापस चले गए। मंदीप के मकान का गेट खुला हुआ था तथा सरसाें से भरी ट्रैक्टर ट्राली गेट के पास खड़ी थी। गेट के पास ही मंजीत की मां चारपाई पर साे रही थी। चाेर गेट से घुसे चाेरी की वारदात के बाद वहीं से लाैट गए।