हरियाणा के रोहतक में चोरों ने एक घर को उस समय निशाना बनाया, जब घर का मालिक शादी में गया हुआ था। चोर उसके घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे में दाखिल हो गए। उसके बाद अलमारी का भी लॉक तोड़ दिया और उसमें से 25 हजार की नकदी सहित गहने ले गए। मामले में पीड़ित मकान मालिक ने चोरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कपड़े भी नहीं छोड़े
रोहतक की अमृत कॉलोनी निवासी प्रवीन ने बताया है कि वह अपने मकान का ताला लगाकार कुंज विहार में एक शादी में गए हुए थे। इस बीच आए चोर उनके मकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर आ गए। इसके बाद एक कमरे का गेट खोलकर उसमें रखी अलमारी का लॉक भी चटका दिया। अलमारी में रखी 25 हजार की नकदी व सोने की बाली, चांदी की पायल निकाल ली। चोरों ने घर में रखे कंबल व अन्य कपड़ों को भी नहीं छोड़ा। उन्हें भी अपने साथ ले गए। मामले में शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस का कहना है कि मौके का निरीक्षण कर केस दर्ज किया गया है। चोरों की तलाश की जा रही है।