The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़सीवनहरियाणा

इस बार कॉलेजो मे नई शिक्षा नीति के दाखिले शुरू किए गए है

कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया 28 जून तक चलेगा। अभी कॉलेजों में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक पहुंच रहे हैं। इस बार नई शिक्षा नीति के तहत दाखिले किए जाएंगे। जुलाई माह में 5 से 20 जुलाई के बीच पहली और दूसरी मेरिट सूची जारी की जाएगी।

नई शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थी चार साल में बीए ऑनर्स के साथ रिसर्च भी कर सकेंगे। जिले में कॉलेजों में 12 हजार से ज्यादा सीट हैं। कई कॉलेजों में नए कोर्स में भी दाखिला होगा। विद्यार्थी एड ऑन कोर्स के साथ वेल्यू एड और स्किल इनहांसमेंट कोर्स भी कर सकेंगे। पढ़ाई के साथ-साथ कॉलेजों में रोजगार परक कोर्स भी करवाए जाएंगे, जिससे कि विद्यार्थी पढ़ाई पूरी करने के उपरांत रोजगार भी हासिल कर सकें।

बीए ऑनर्स के बाद एमए एक साल की

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत विद्यार्थी स्नातक के सभी संकायों में ए, बी, सी और डी चार प्रकार से दाखिला ले सकते है। स्कीम ए, सी, और डी में प्रथम वर्ष में दाखिला ले सकते हैं जबकि स्कीम बी के तहत उपरोक्त 3 स्कीमों में 2 सेमेस्टर पास करने के बाद द्वितीय वर्ष से कोर्स प्रारंभ कर सकते हैं।
किसी भी स्कीम के तहत चार साल की डिग्री यानी ऑनर्स करने के पश्चात विद्यार्थी पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए सीधे द्वितीय वर्ष में दाखिला ले सकते हैं। उदाहरण के लिए यदि किसी विद्यार्थी ने राजनीति विज्ञान में बीए ऑनर्स की की डिग्री प्राप्त की है तो वह स्नातकोत्तर करने के लिए सीधे द्वितीय वर्ष में दाखिला ले सकेगा।

स्कीम ए, बी, सी और डी को इस तरह समझें

स्कीम ए: स्कीम ए को मल्टी डिसीप्लिनरी डिग्री प्रोग्राम का नाम दिया गया है। इस प्रोग्राम के तहत आर्ट्स में बीए, साइंस में बीएससी लाइफ साइंस और बीएससी फिजिकल साइंस की डिग्री ले सकते हैं।

स्कीम बी: स्कीम बी के तहत वही विद्यार्थी दाखिला ले सकेंगे, जो विद्यार्थी स्कीम ए और सी के तहत पहले दो सेमेस्टर कंप्लीट कर चुके हैं अर्थात जिन विद्यार्थियों ने स्कीम ए यानी मल्टी डिसिप्लीनरी के तहत और स्कीम सी यानी एक मुख्य विषय के साथ दो समेस्टर पूर्ण कर लिए हो। इस तरह यह विद्यार्थी दूसरे साल से एक मुख्य विषय रख सकते हैं और तीसरे साल उसी मुख्य विषय के साथ स्नातक और चौथे साल उसी मुख्य विषय के साथ ऑनर्स की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।

स्कीम सी: इस स्कीम के साथ प्रथम वर्ष में ही विद्यार्थी एक मुख्य विषय का चयन करके 4 साल में ऑनर्स की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। इस स्कीम को ऑनर्स डिग्री स्कीम भी कहा जा सकता है।

स्कीम डी: स्कीम डी को इंटर डिसिप्लीनरी का नाम दिया है, जिसके तहत विद्यार्थी बीबीए, बीसीए, बीटीएम, बीटीएम, बीएससी होम साइंस, बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन, बैचलर इन हेल्थ एंड स्पोर्ट्स डिग्री प्राप्त कर सकते है।

कोट्स
इस बार नई शिक्षा नीति लागू हो रही है। कॉलेजों में 28 जून तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी। विद्यार्थी 4 साल में बीए ऑनर्स के साथ रिसर्च कर सकेंगे। बीए ऑनर्स के बाद अगर विद्यार्थी ने एमए करनी है तो एमए 1 साल की रह जाएगी। विद्यार्थी एड ऑन कोर्स के साथ वैल्यू एड और स्किल इनहांसमेंट कोर्स भी कर स

Related posts

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भगवंत मान पर तंज;पंजाब के सीएम को कहा कटोरा लेकर पीएम के पास पहुंच गया

The Haryana

बहादुरगढ़ में बदमाशों ने लूटी 20 भेड़-बकरियां-चारवाहे के हाथ-पैर बांध दिए और गाड़ी में भरकर ले गए

The Haryana

हरियाणा कांग्रेस में बदलाव की राह में फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट, आज दिल्ली में होगी कमेटी की बैठक

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!