मेरा काम ही मेरी पहचान : रणदीप सुरजेवाला रणदीप सुरजेवाला ताबड़तोड़ करवा रहे कांग्रेस में ज्वाईन कैथल विधानसभा सभा से नन्दसिंहवाला, पट्टी अफगान,छौत,बिशनगढ़ गामड़ी, आरा एसोसिएशन, बिशनगढ़ गामड़ी, चंदाना गेट, फोटोग्राफ़र एसोसिएशन सहित हजारों साथियों ने दिया रणदीप सुरजेवाला क़ो दिया समर्थन
कैथल रीचा धीमान
रणदीप सुरजेवाला का कैथल विधानसभा में चुनावी अभियान की तूफ़ानी रफ़्तार ने विपक्ष क़ो सदमे में डाल दिया है। कैथल में कांग्रेस की टिकट की घोषणा न होने के बाद भी कांग्रेस के प्रति लोगों का भारी मात्रा में समर्थन रणदीप सुरजेवाला क़ो मिल रहा है। एक तरह से रणदीप सुरजेवाला ने पूरा माहौल अपने पक्ष में कर लिया है। लगातार भाजपा, जजपा व इनैलो में रणदीप सुरजेवाला सेंधमारी कर रहे हैं। प्रतिदिन हजारों साथी कांग्रेस पार्टी ज्वाईन कर रहे हैं।
इसी क्रम में गांव छौत से जेजेपी के 20 धारीवाल परिवारों बलवान सिंह धारीवाल, रामफल धारीवाल, रणधीर, अनिल, संदीप, प्रवीण, बदलू, राहुल, जगत राम, ओमा, अमित, कुलदीप,रामपाल, सुरेश,रमेश, गांव नन्दसिंहवाला में पोलू राम सैनी,पूर्व सरपंच परमजीत बाजीगर, पूर्व सरपंच ईश्वर सैनी ने भाजपा व इनैलो छोड़कर, गांव पट्टी अफगान से कश्मीर जागलान ने इनैलो, रामकुमार संधू, राजा जागलान, जयप्रकाश जेपी ने बीजेपी छोड़कर, बिशनगढ़ गामड़ी से सैनी मॉडल स्कूल के प्रधान डॉ सुशील सैनी, रमेश सैनी, साजन सैनी, प्रवीण सैनी, बिट्टू सैनी, सुरेश सैनी, विनोद सैनी, बाबू सैनी, शमशेर सैनी, गौतम सैनी, जय सिंह सैनी, चंदाना गेट निवासी राजू सैनी, मोहित सैनी, गुरविंद्र सैनी, अमित सैनी, कृपाल सैनी, गोल्डी राणा, बीरबल महीवाल, हर्ष सैनी, अनिकेत सैनी, राजकुमार महीवाल, विक्की सैनी, बलबीर सैनी,परमजीत महिवाल, लाखा सैनी, रोहित सैनी, सतबीर सैनी, सुमित महीवाल, अंकित प्रजापति,धर्मवीर सैनी,लाभा सैनी,मोहित सैनी,महिंद्र सैनी,सतीश सैनी, कर्मबीर सैनी,जगबीर सैनी,आशु,रमन प्रजापति,केशव प्रजापति,दीपक सैनी, फोटोग्राफर एसोसिएशन व आरा एसोसिएशन ने अपना समर्थन रणदीप सुरजेवाला क़ो दिया।
रणदीप सुरजेवाला ने सभी साथियों का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया और पूरा मान सम्मान देने का वायदा किया।