The Haryana
All Newsक्राइमचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीहरियाणा

पति को जान का खतरा: झज्जर में साढू और पत्नी के खिलाफ दर्ज कराया केस; धमकी भरी रिकॉर्डिंग के सबूत सौंपे

एक पत्नी ही पति को जान से मरवाना चाहती है। कारण पति उसे तालाक नहीं दे रहा। पत्नी 9 माह पहले अपने ही जीजा के साथ भाग चुकी है। अब अलग रहने के लिए पति से तालाक मांग रही है। लगातार धमकी मिलने के बाद अब पीड़ित ने पति और अपने ही साढू के खिलाफ झज्जर शहर थाना में केस दर्ज कराया हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, झज्जर जिले के गांव चांदौल निवासी धर्मबीर पिछले 3 साल से शहर की किला कॉलोनी में रहते हैं और ड्राइविंग करते हैं। धर्मबीर ने बताया कि 8 अगस्त 2021 को उसकी पत्नी गीता और उसके छोटे बेटे को उसका ही साढू हिसार के सूर्य नगर निवासी सुनील बहला फुसलाकर ले गया। धर्मबीर ने आरोप लगाया कि उसके बाद से ही उसकी पत्नी उससे तालाक मांग रही है, लेकिन उसने तालाक नहीं दिया। कई दिनों से उसकी पत्नी उसे फोन पर धमकी दे रही हैं।

बुधवार को भी उसकी पत्नी गीता ने फोन कर धमकी दी कि अगर एक सप्ताह के अंदर उसे तालाक नहीं दिया तो जान से मरवा दूंगी। धर्मबीर बताया कि उसका साढू सुनील अपराधिक किस्म है। उसके पास हमेशा हथियार होते है, जिसके सबूत भी उसके पास है। उसने एसपी झज्जर को शिकायत देकर पत्नी गीता और साढू सुनील से जान का खतरा बताया। एसपी के आदेश पर सिटी पुलिस ने गीता और सुनील के खिलाफ धमकी का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Related posts

यूरिया की हुई किल्लत- मिलना चाहिए था 78 हजार एमटी, अब तक आया 64 हजार 205 एमटी, किसानों को हो रही परेशानी…

The Haryana

सभी वर्गों का मिल रहा समर्थन, निर्दलीय प्रत्याशी सतबीर भाणा की एक तरफा लहर

The Haryana

सोनीपत में युवक के सिर पर मारी तलवार:गैंगस्टर काला जठेड़ी के गांव में वारदात; बारात में हुई थी कहासुनी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!